अंग्रेजी व गणित की प्रतियोगिता न्यू सेंचुरी पब्लिक स्कूल दौलतपुर में आयोजित हुई
फतेहाबाद. सरस्वती प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा दसवीं, आठवीं व पांचवीं की कक्षाओं की अंग्रेजी व गणित की प्रतियोगिता न्यू सेंचुरी पब्लिक स्कूल दौलतपुर में आयोजित की गई। इस मौके पर 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया। गणित में कक्षा पांचवी में भीम सिंह फूल प्रथम, सुरेंद्र दौलतपुर द्वितीय, हर्षदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आठवीं में राहुल दौलतपुर प्रथम, बबीता द्वितीय, रूपिंद्र फूल तृतीय रहा। दसवीं में सोनू एमपी रोही द्वितीय, नरेंद्रप्रीत दौलतपूर, पूनम, अंजू, चंचल, जगदीश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। दसवीं अंग्रेजी में मनीषा दौलतपुर पहला, निशा भोडिय़ा द्वितीय, रशमीना धांगड़ तृतीय रही। इस मौके पर मुख्यातिथि पुनीत सचदेवा, प्रधान शमशेर सिंह बिजानिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र गोदारा थे। उपप्रधान मदन लाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव विजय भोडिय़ा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता समय-सम पर संघ द्वारा करवाई जाती है, ताकि अपनी प्रतिभा उजागर करने का मौका मिले। इस अवसर पर गुलाब सूंडा, संरक्षक संजय गोयल, सतबीर फूल, राधेश्याम, विनोद काकड़, हरजिंद्र, कर्मजीत, बलवान, सुखदेव, हरदयाल, मा. मोहर सिंह मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment