भट्टूकलां पुलिस ने गवार चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की
भट्टूकलां: भट्टूकलां में लगातार हो रही चोरियों पर नकेल कसते हुए आखिरकार पुलिस ने गवार चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की है। भट्टूकलां पुलिस की इस सफलता के बाद व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने एचसी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने खुफिया जानकारी मिलने पर चौपटा रोड़ पर सोमवार को नाकेबंदी की हुई थी। सोमवार सांय जैसे ही एक पिकअप बोलेरो चोपटा की ओर जाती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने पिक अप सवारों को रोककर उनसे पूछताछ की तो वह घबरा गए। जिस पर पुलिस ने सन्देह होने पर पिक अप में सवार सुनील व देवेन्द्र निवासी भट्टू कलां तथा साहब राम निवासी पीली मन्दोरी से गाड़ी में रखे गवार के कट्टों के बारे में जानकरी लेनी चाही। जिसके बाद वह तीनों गवार के बारे में कोई जानकारी नही दे पाए। जिसके बाद उन्होने मण्डी से चोरी हुए गवार चोरी के होने की बात स्वीकर कर ली। थाना प्रभारी प्रदीप श्योराण ने बताया कि तीनों ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने उक्त गवार भट्टूमण्डी से चोरी किया था। पुलिस ने तीनों को गिरफतार कर लिया है। ज्ञात रहे कि पिछले कई दिनों से भट्टूकलां में गवार चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थीं। जिसके बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों को धारा 379 के तहत गवार के कट्टों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment