Tuesday, February 14, 2012


व्यवसायी के हाथ से 4 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग काटकर ले उड़े
फतेहाबाद: मंगलवार की दोपहर ढाई बजे के लगभग ठाकर बस्ती चौक में हुई एक सनसनीखेज घटना के तहत दो बच्चे एक व्यवसायी के हाथ से 4 लाख रुपए की नगदी से भरा बैग काटकर ले उड़े। लोगों की तत्परता से नोटों से भरा बैग लेकर भाग रहा एक बालक मौके पर ही पकड़ा गया व दूसरा भाग निकला। लोगों ने पकड़े गए बालक को शहर पुलिस के हवाले कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment