Tuesday, February 14, 2012


एक हजार के बदले ले गए पचास हजार के टायर
फतेहाबाद,(आरके मदान) : भोडिया रोड स्थित किट्टी कैलाश कॉलोनी में खडे ट्राले में से अज्ञात चोर आगे के दो टायर चुराकर ले गए और बदले मे  एक हजार रूपए का जेक लगाकर छोड गए। चुराए गए टायरों की कीमत 50 हजार रूपए बताई गई है। ट्राला मालिक गांव बीसला निवासी धर्मबीर खरबास ने बताया कि उसेक ट्राले का ड्राईवर ओमप्रकाश है जोकि भोडिया रोड स्थित कॉलोनी में रहता है। गत रात्रि उसने ट्राले को कॉलोनी में खडा किया था। ड्राईवर ने बताया कि उसन रात को दो बजे भी देखा था कि सबकुछ सही सलामत था। सुबह जब उसने देखा तो आगे के दो टायर गायब थे और आगे जेक लगा हुआ था। अज्ञात चोर जेक लगाकर आगे के दो टायर मिर सहित उतारकर ले गए। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों और फोरेंसिक लैब के सदस्यों ने जाकर मौके पर जांच की।

No comments:

Post a Comment