Tuesday, February 14, 2012

अभय चौटाला के जन्मदिन पर बांटे फल


अभय चौटाला के जन्मदिन पर बांटे फल
फतेहाबाद,(आरके मदान) : खेल रत्न और युवा दिलों की धड़कन इनेलो नेता व विधायक अभय चौटाला का जन्म दिन युवा इनेलो और इनसो के कार्यकर्ताओं ने फल वितरण करके मनाया। उत्थान सेवा समिति द्वारा संचालित अनाथालय में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने वहां पर रहने वाले बच्चों को फल वितरित किए इस अवसर पर युवा इनेलो के जिला प्रधान राकेश सिहाग, इनसो के प्रदेश सचिव हेमंत आर्य हेप्पी, इनसो जिला प्रधान जसपाल संधू, युवा इनेलो कार्यकर्ता राणा जोहल, बंटी सिहाग, रामसिंह ढ़ाणी इस्सर, कपिल मताना, संदीप कुमार, काली शर्मा, चौधरी फूलां, राहुल आहूजा, गोरव, गोलू झंडई व अनाथालय के प्रबंधक राजकुमार टंडन व विनोद चोहान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment