Tuesday, February 14, 2012



दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में
फतेहाबाद : मनोहर मैमोरियल कॉलेज में चल रहे भगवान वाल्मीकि क्रिकेट राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम क्वार्टर फाइनल मैच में गुरू जम्भेश्वर इलेवन फतेहाबाद को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फतेहाबाद को 64 पर समेट दिया था। दिल्ली के गेंदबाज अंशुल कौशिक व सौरभ अहलावत ने 4-4 विकेट, जबकि विकास ने 2 विकेट लिए थे। इस लक्ष्य को हासिल करने में दिल्ली के मनीष के 22 रनों का अहम योगदान रहा। सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और फतेहाबाद के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली ने पहली पारी में निर्धारित 30 ऑवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से सुनील मोर्य ने तेजतरार्र 84 रन बनाए। इसके अलावा मनीष प्रसाद ने 35 व उमेश ने 28 रनों को योगदान दिया। फतेहाबाद की तरफ से संदीप कंबोज ने 2 विकेट लिए। इस अवसर पर आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment