Thursday, February 9, 2012
हर मोर्चे पर विफल रही है कांग्रेस सरकार : चौटाला
पलवल, (अनिल लाम्बा ) : इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने राज्य की मौजूदा सरकार को हर मोर्चा पर विफल करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब जागृत हो चुकी है तथा वह कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ कर ही दम लेगी तथा अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो का राज होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार देश एवं प्रदेश स्तर पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से असफल रही है तथा कांगे्रस के कुशासन से केवल हरियाणा की जनता ही दुखी नहीं है बल्कि पूरा देश दुखी है। देश में भ्रष्टाचार खत्म करने एवं गरीब को रोजी-रोटी उपलब्ध करवाने में नाकाम है। गरीब और गरीब होता जा रहा है परंतु भ्रष्टाचार मिटने की बजाय निरंतर बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री आए दिन भ्रष्टाचार में लिप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न मुकदमों में माननीय न्यायालय की तलख टिप्पणियों से भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। प्रधानमंत्री मौन धारण करके आगामी सुधार का राग अलापने के सिवाय कुछ नहीं कर पाते। इनेलो सुप्रीमो श्री चौटाला पलवल की न्यू कॉलोनी स्थित पार्टी नेता एडवोकेट हरीरतन डबास के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं होडल के इनेलो विधायक जगदीश नायर, पलवल के विधायक सुभाष चौधरी, इनेलो के प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी महेन्द्र चौहान, युवा इनैलो के प्रदेश सचिव चौधरी महावीर चौहान, पूर्व पार्षद महेन्द्र भडाना, जिलाध्यक्ष तुहीराम भारद्वाज, महिला जिलाध्यक्ष अनिता भारद्वाज, फरीदाबाद की महिला जिलाध्यक्ष शशिबाला तेवतिया, कर्मचारी सैल के जिलाध्यक्ष बाबू गोपाल सिंह कुंडू, शूगर मिल के निदेशक सुखराम डागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष भपूेन्द्र चौधरी, युवा नेता मुकेश राणा, चन्दन सिंह आदि अनेकों पार्टी नेता मौजूद थे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा श्री चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment