Thursday, February 16, 2012

धर्मशाला में होटल व्यवसायी पर हमला तिब्बती युवक ने होटल व्यवसायी पर हमला कर उसे घायल कर दिया

धर्मशाला में होटल व्यवसायी पर हमला
तिब्बती युवक ने होटल व्यवसायी पर हमला कर उसे घायल कर दिया

धर्मशाला (अनिल लाम्बा) : कोतवाली बाजार में बुधवार को तिब्बती युवक ने होटल व्यवसायी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलि
स के अनुसार कोतवाली बाजार में खनियारा रोड के पास स्वागत गेस्ट हाउस के मालिक व वरिष्ठ नागरिक श्रीनिवास नागपाल ने नोरबुलिंगा निवासी तिब्बती युवक तेंजिन सांगे को तंग सड़क में वाहन पार्क न करने के लिए कहा। तेंजिन के साथ एक अन्य तिब्बती युवक भी था। पुलिस के अनुसार उसने तो वृद्ध पर हमला नहीं किया लेकिन तेंजिन सांगे ने मारपीट की। इससे श्रीनिवास लहूलुहान हो गए और उनके नाक से खून बहने लगा। हालांकि बताया जा रहा है कि तिब्बती युवक ने वृद्ध पर ग्रिप का इस्तेमाल किया है लेकिन इसका पता चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। धर्मशाला अस्पताल में उपचार के बाद वृद्ध श्रीनिवास नागपाल को टांडा रेफर कर दिया गया है। सदर थाना धर्मशाला पुलिस ने इस संबंध में तिब्बती युवक को गिरफ्तार किया और उसे बाद में रिहा कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बढ़ने लगे हिंसात्मक हौसले
धर्मशाला : तिब्बतियों की नई पीढ़ी के हौसले बढ़ने लगे हैं। यहां निर्वासन का जीवन व्यतीत कर रहे बुजुर्ग तिब्बती अभी भी अहिंसा के पुजारी हैं लेकिन नई पीढ़ी में हिंसावाद का बदलाव देखने को मिल रहा है। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि तिब्बती युवा अब स्थानीय वृद्धों की ओर से कही जाने वाली सही बातों पर भी उन पर हिंसात्मक रुख अपनाने लगे हैं, जो कि चिंता का विषय है।

No comments:

Post a Comment