Saturday, February 18, 2012

भविष्य को उज्ज्वल बनाना है,भविष्य रूपी बच्चों को बचाना है : सुमिता सिंह

 भविष्य को उज्ज्वल बनाना है,भविष्य रूपी बच्चों को बचाना है : सुमिता सिंह 
करनाल (अनिल लाम्बा) : करनाल की विधायक सुमिता सिहं ने कहा कि यदि हमें अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना है तो इसके लिये देश के भविष्य रूपी बच्चों को बचाना होगा। पोलियो हमारे बच्चों के लिए नागवार सिद्ध हो रहा है। हमें चाहिए कि बूथों पर जाकर अपने 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा की दो बूंदे जरूर पिलाएं। वे आज रोटरी क्लब करनाल मिड टाऊन के सौजन्य से स्थानीय अर्जुन गेट स्थित सेवा समिति आश्रम में लगाए गए बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाकर इस अभियान के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हमारा सभी का कर्तव्य है कि हम इसमें बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर हर बच्चे को यह दवा पिलवाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर इन्टरनेशनल रोटरी क्लब यू.के. के सदस्यों ने भी छोटे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इन्टरनेशनल रोटरी क्लब यू.के. की 20 सदस्यीय टीम जिले में लोगों को पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए आई है। इस टीम के ग्रुप लीडर क्लाईव ब्रेड बैन ने बताया कि पोलियो मनुष्य के जीवन को नरक बना देता है, व्यक्ति की खुशी के लिए जरूरी है इस बीमारी को समूल नष्ट किया जा सके, इसके लिए जरूरी है कि 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाकर  अभियान को सफल बनाया जाए। इस अभियान में रोटरी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया इसी कड़ी में करनाल में पिछले तीन सालों से उनकी टीम फरवरी माह में ही लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करने के लिए आती रही है। उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्य एवं प्लस पोलियो अभियान के संयोजक सुभाष नारंग के इस कार्य के लिए सराहना की। वही उपायुक्त करनाल श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने आज प्रभु कृपा मंडल द्वारा सामान्य अस्पताल में लगाए गए बूथ पर बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की दवाई पिलाई और कहा कि हमें चाहिए अपने 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा की दो बूंदे जरूर पिलाएं। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वे अपने बच्चों के साथ-साथ आस-पास के छोटे बच्चों को भी दवा पिलाने के लिए नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जायें ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बच्चे कल के राष्ट्र निर्माता हैं। उनको अच्छा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने जिले के सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों, गैर राजनैतिक संगठनों तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलवाने के लिए प्रेरित करें। इस संदर्भ में करनाल के सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने बताया कि पोलियो अभियान के तहत जिला के सभी गांवों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, र्इंट भटठों इत्यादि स्थानों पर पोलियो बूथ स्थापित कर बच्चों को पोलियो रोधक दवा पिलाने क़ी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त दूर दराज के क्षेत्र के बच्चों को दवा पिलाने के लिए मोबाईल टीमों का भी गठन किया गया है। उन्होने बताया कि आज जो बच्चे दवा पीने से वंचित जाएंगे उनको पोलियो बचाव की जरूरी खुराक पिलाने के लिए 20 फरवरी  व 21 फरवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य भी किया जायेगा ताकि सुरक्षा चक्र टूटने न पाये। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में जिले के करीब दो लाख बच्चों को पोलियो की दो बूंदे पिलाई जायेगी, इसके लिए 801 बूथ बनाए गए हैं। सेवा समिति आश्रम में रोटरी क्लब करनाल मिड टाऊन के सदस्य नूतन नारंग, के.के.गंभीर, गौरव तुल्ली, दीप रंजन शर्मा, अमित गुप्ता, डाक्टर वी.एस.रैना, संदीप गोयल, एस.एन.सिंगला, सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार, डा.अश्वनी कुमार तथा सामान्य अस्पताल में प्रभु कृपा मंडल के प्रधान बृज बिहारी सिंगला, सुनील मदान, प्रदीप कुमार, डाक्टर दिनेश गोयल, राजीव गुप्ता, प्रकाश चंद बंसल, सतीश गोयल, जयदेव सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।  


No comments:

Post a Comment