Saturday, February 18, 2012

राज्यों क़ी पुलिस से उग्रवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान

राज्यों क़ी पुलिस से उग्रवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान 
करनाल (अनिल लाम्बा) : केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने आज कहा कि देश की पुलिस के सामने आतंकवाद एक बढ़ी चुनौती है और सभी राज्यों की पुलिस को चाहिए कि वे अपने अधिकारिता क्षेत्र को एकतरफ रखते हुए आपस में एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह समस्या हम सब की सांझी है और हमें इसे मिलकर ही समाप्त करना होगा। श्री सिंह हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आयोजित उप पुलिस अधीक्षकों,निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के दीक्षांत परेड को संबोधित कर रहे थे। इस परेड में बेसिक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 23 प्रोबेशनर डीएसपी 18 इंस्पेक्टरों और 157 सब इंस्पेक्टरों ने भाग लिया इनमें 10 डीएसपी 2 इंस्पेक्टर व 14 सब इंस्पेक्टर महिलाएं शामिल थींं। श्री सिंह ने इन युवा पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि समाज में गरीब व पिछड़े विशेष तौर पर महिलाओं एवं बच्चों को सुनने के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने अधिकारी के रूप में अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जब हम सर्विस के शुरूआती दौर में जन शिकायतें सुनना प्रारम्भ करते हैं तो हमें शुरू-शुरू में कोई दिक्कत नहीं आती। बार-बार शिकायतें सुनते-सुनते हमारी ऊर्जा और सुनने की क्षमता धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है। यदि ऐसा है तो एक पुलिस अधिकारी के लिए ये शुभ संकेत नहीं है, इसलिए जरूरी है कि हम अपने अंदर सुनने की वो क्षमता पैदा करें जिसकी अपेक्षा आम समाज हम से करता है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक की मांग पर मधुबन परिसर में खेलों के लिए आधारभूत सरंचना को उन्नत करने के लिए 5 करोड़ रुपये भारत सरकार की ओर से मंजूर किए।इससे पूर्व हरियाणा के पुलिस महानिदेशक रंजीव सिंह दलाल ने समारोह के मुख्य अतिथि श्री आरके सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एवं नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद के निदेशक विकास नारायण राय एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा पुलिस में प्रशिक्षण के दौरान सिपाही से लेकर डीएसपी तक सभी के लिए कम्प्युटर प्रशिक्षण एवं कम्प्युटर से ऑन लाइन परीक्षा अनिवार्य की गई है। इसके अलावा नॉस्कॉम और डीसीएसआई के साथ मिलकर मधुबन अकादमी में प्रशिक्षण के लिए उत्तर भारत की पहली साइबर लैब दो साल पहले आरम्भ की गई थी जिसके बेहतर परिणाम फील्ड में सामने आने लगे हैं। श्री दलाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस को कॉस्टेबल आधारित पुलिसिंग की बजाय अधिकारी आधारित पुलिस बनाने के लिए 1500 सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी नियुक्त कराने का प्रस्ताव हैं जिनमें से 328 पदों के लिए स्वीकृति सरकार से मिल चुकी है।दीक्षांत परेड समारोह में पास हो रहे प्रशिक्षणार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट किया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी। यह समारोह प्रोबेशनर डीएसपी बैच संख्या 14 तथा प्रोबेशनर इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर बैच संख्या 7 का प्रशिक्षण पूरा होने पर आयोजित किया गया। दोनों बैचों के मार्च पास्ट का नेतृत्व अपने बैच में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रोबेशनर डीएसपी डा हितेश यादव ने किया और अपने बैच में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रोबेशनर इंस्पेक्टर गरिमा सैकिंड-इन-कमाण्ड रही।प्रोबेशनर डीएसपी बैच में ओवरऑल पहला स्थान पाने वाले डा हितेश यादव फरीदाबाद, ड्रील तथा आऊटडोर प्रशिक्षण में भी प्रथम रहें, जिन्हें इसके लिए एक लेपटॉप कम्प्युटर, एक विडियो कैमरा, एक डिजिटल कैमरा सहित डीजीपी स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान की गई। डीजीपी स्वार्ड ऑफ ऑनर पहली बार दी जा रही है। द्वितीय स्थान पर रहे अजीत सिंह सोनीपत को एक लेपटॉप कम्प्युटर, एक डिजिटल कैमरा, तीसरे स्थान पर रहे जितेंद्र गहलावत मेवात को लेपटॉप कम्प्युटर, इण्डोर प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रीमती पूनम दलाल, पंचकूला को एक लेपटॉप कम्प्युटर तथा प्रशिक्षण के दौरान खेल गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहने वाले आदर्शदीप सिंह, भिवानी को वीडियो कैमरा प्रदान किया गया।इसी प्रकार इंस्पेक्टर-सब इंस्पैक्टर बैच में प्रथम स्थान पर रही प्रोबेशनर इंस्पेक्टर गरिमा, रोहतक को लेपटॉप कम्प्युटर, बैच में द्वितीय स्थान प्राप्त करने तथा ड्रील और आऊटडोर में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रोबेशनर इंस्पेक्टर विपिन अहलावत, गुडग़ांव को विडियो कैमरा, मोबाईल फोन, डिजिटल कैमरा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा इण्डोर प्रशिक्षण में प्रथम रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सत्यवान, फरीदाबाद को विडियो एवं डिजिटल कैमरा तथा खेल गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर वीरभान, हरियाणा सशस्त्र पुलिस, को डिजिटल कैमरा प्रदान किया गया।आज पास हुए पुलिस अधिकारियों में 23 प्रोबेशनर, उप पुलिस अधीक्षक और 18 प्रोबेशनर इंस्पेक्टर ,157 प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टरों ने कर्तव्य निष्ठा और सेवा की शपथ ली। इनमें 10 महिला प्रोबेशनर डीएसपी, 2 महिला प्रोबेशनर इंस्पेक्टर तथा 14 महिला प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर गीता व वीरभान की योग प्रस्तुति तथा दीक्षांत परेड समारोह में महिला रैक्रूट बैच की प्रशिक्षणार्थियों ने शानदार सामूहिक पीटी का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। अकादमी के निदेशक मोहम्मद अकील ने इस अवसर पर आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित समारोह में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर करनाल की उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी,एडीजीपी अनिल डाबरा, एडीजीपी यशपाल सिंघल, एडीजीपी महेंद्र लाल, एडीजीपी लायक राम डबास, एडीजीपी एमएस मान, एडीजीपी बीएस संधु सहित गणमान्य नागरिक, हरियाणा पुलिस के विभिन्न रेंजों व इकाईयों के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, दीक्षांत परेड में भाग ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment