Saturday, February 18, 2012

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रागिनी कम्पटीशन का आयोजन


शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रागिनी कम्पटीशन का आयोजन 
करनाल (अनिल लाम्बा) : सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रामलीला ग्राऊंड में शनिवार को रागिनी कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध हरियाणवीं गायिका राजबाला चौधरी एवं नरदेव बैनिवाल ने अपनी सुरमयी आवाज से जादू बिखेरा और उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका राजबाला व बैनिवाल ने रुप कंवर बसंत पर आधारित रागिनी गाकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर दीपा चौधरी ने अजीत सिंह राजबाला पर के बोलों पर 'न सेज सजाई, न घुंघट उठाया  रागिनी प्रस्तुत की। कलाकार गौतम भाटी व निशा भाटी ने हाजी-जवाबी कम्पटीशन के दौरान पूर्ण मल सुन्दरा पर आधारित रागिनी 'झोली डंडा छोड़, बांध ले मोड पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद डा. अरविंद शर्मा के पिता सद्गुरु दास शर्मा थे। कार्यक्रम में सभा की ओर से सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद के पिता ने सहयोग राशि भी भेंट की। मंच का संचालक सांगी सूरज बेदी ने किया। इस अवसर पर सभा के प्रधान बृजभूषण गुप्ता ने उपस्थित लोगों का सभा की ओर से धन्यवाद करते हुए कहा कि लगातार पिछले 35 वर्षों से सभा को करनाल के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों कर प्राचीन हरियाणवीं संस्कृति को कायम रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पिछले 10 दिनों से विभिन्न गाथाओं पर आधारित प्रसिद्ध सांगी सूरज बेदी एंड पार्टी ने लोगों को ज्ञान बांटा, जबकि 20 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में सभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभा के संरक्षक पं. प्यारे लाल, प्रधान बृजभूषण गुप्ता, उपप्रधान रमेश जिंदल, महेंद्र गुप्ता, कैलाश गुप्ता, वीरेंद्र गोयल, पाला राम पहलवान, विनोद भाटिया, बीबी गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, बलजीत सिंह दहिया, राजकुमार गुप्ता, मुनीष शर्मा, देवेंद्र कुमार, राजकुमार वाल्मीकि, सतीश, प्रवीन कुमार कश्यप, कश्मीर सिंह, जयदेव, रविंद्र बंसल, अरुण, राधेश्याम गोयल, कश्मीर सिंह, नीरज गुप्ता, सुरेश शर्मा, कदम सिंह, कृष्ण बंसल, जगदीप सहित सभा के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। 
बदमाशों द्वारा ट्राला लूट क़ी वारदात को अंजाम 
रेवाड़ी (अनिल लाम्बा) : गत दिवस रात्रि को निखरी के पास एनएच-8 पर झिलमिल होटल के सामने बदमाशों द्वारा ट्राला लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था कि अचानक किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर तत्त्परता से कार्यवाही करते हुए पीसीआर-11 पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच। पुलिस को देखकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए। बदमाश तब तक ट्राला चालक रामेश्वर निवासी नरेना जिला जयपुर व हैल्पर रामधन निवासी हरसौली से 6500 रूपये नगद, 2 मोबाईल एक पर्स जिसमें 1500 रूपये थे, पिस्तौल की नोंक पर लूट चुके थे। भागते हुए बदमाशों के अहम कागजात व अन्य सामान पुलिस को मिले हैं जिनके आधार पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। 
दो कारों क़ी भिडंत में वृद्ध क़ी मौत 
महेंद्रगढ़ (अनिल लाम्बा) : आज सायं लगभग 5 बजे उपमण्डल के गांव सीगड़ा के पास दो कारों की हुई भिड़न्त में जहां एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई वहीं तीन पुरुष व एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को आगामी ईलाज के लिए पी.जी.आई रोहतक रैफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सायं एक मारुति कार व उसके पीछे आ रही एक शिफ्ट डिजायर कार में गांव सीगड़ा के बस स्टाप के पास टक्कर हो गई। परिणामस्वरूप जहां मारुति में सवार राजेन्द्र पुत्र कांशीराम वासी महेन्द्रगढ़, राजकुमार पुत्र अजीत सिंह वासी सीगड़ा तथा भूपेन्द्र पुत्र राजेन्द्र वासी नारनौल गंभीर रुप से घायल हो गये वहीं कार शिफ्ट डिजायर में सवार गांव कन्हौरी (रेवाड़ी) के वासी मेहरचन्द पुत्र कन्हैयालाल (75) की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी पुत्रवधु अनिता पत्नी जसवंत (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। शिफ्ट डिजायर में सवार अनिता के तीनों बच्चे, उसका पति जसवंत व सास सही सलामत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों कारें महेन्द्रगढ़ की ओर आ रही थी, गांव के बस स्टाप के पास बने ब्रेकर पर शिफ्ट डिजायर कार के चालक जसवंत का संतुलन बिगड़ गया और उसने आगे जा रही मारुति कार को पीछे से टक्कर मार दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी। 
3 माह पहले लापता पाल्तैक्निकल कॉलेज की एक छात्रा को आखिरकार पुलिस ने ढूंड निकाला 
रेवाड़ी (अनिल लाम्बा) : जिले के गांव खोरी से लगभग 3 माह पहले लापता पाल्तैक्निकल कॉलेज की एक छात्रा को आखिरकार पुलिस ने जयपुर से ढूंढ तो निकाला किंतु इस छात्रा ने अपने प्रेमी ड्राईवर से शादी रचा ली। पुलिस ए.एस.आई. धर्मपाल, हवलदार अरविंद, श्री भगवान व महिला पुलिसकर्मी ज्योति ने इस छात्रा को जयपुर बस अड्डे से बरामद किया। थाना खोल पुलिस द्वारा माननीय लोकेश गुप्ता की अदालत में पेश की गई इस छात्रा ने अपने ब्यानों में बताया कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से ही अपने प्रेमी के साथ शादी की है। वह मानेसर स्थित पॉलटैक्रिकल कॉलेज की छात्रा है तथा वह प्रतिदिन उपरोक्त ड्राईवर की बस में आती-जाती थी, जिससे उसकी इस इस ड्राईवर से दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई। इसके पश्चात वह 22 नवंबर को अपने इस प्रेमी के साथ जयपुर चली गई। फिर उदयपुर व उसके पश्चात सूरत पहुंच गई। आखिरकार 25 नवंबर को उसने गुजरात के त्रासदि महुआ स्थित एक गायत्री मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। शादी रचाने के बाद वे गुजरात के कस्बा बारडोली में एक मकान को किराए पर लेकर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। उल्लेखनीय है कि खंड खोल के गांव खोरी निवासी 20 वर्षीय छात्रा सुषमा (काल्पनिक नाम) जो मानेसर स्थित एक पॉलटैक्रिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। यह छात्रा रोजमर्रा की तरह एक निजी बस जो झूंझनू से दिल्ली चलती थी के द्वारा कॉलेज आती-जाती थी किंतु 22 नवंबर 2011 को जब वह अपने घर वापिस नहीं लौटी तो परिवार वालों को काफी चिंता हुई। उसके पश्चात काफी जगह इस छात्रा की तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उसके पिता ने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके पश्चात इस छात्रा की परिजनों द्वारा निरंतर खोज की गई तो उन्हें पता चला कि उपरोक्त बस का ड्राईवर बिरेंद्र उर्फ धौलिया जो झूंझनू जिले के कल्लगांव का रहने वाला है, वह छात्रा को बहला-फुसला कर अपहरण करके ले गया है। इसके पश्चात थाना खोल पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर उपरोक्त ड्राईवर के खिलाफ 13 दिसंबर 2011 को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कर लिया। 
आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में तिन के खिलाफ मामला दर्ज 
 पलवल (अनिल लाम्बा) : प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में सदर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। औरंगाबाद निवासी राजेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका चचेरा भाई सिकंदर नौकरी की तलाश में था। उसके एक लड़की से प्रेम सम्बंध थे। शिकायत में आरोप है कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन रतीपुर निवासी राजू व जीतमल उनकी शादी के खिलाफ थे। उन दोनों ने सिकंदर को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। 17 फरवरी को लड़की का फोन आया उसके बाद वह घर से चला गया देर शाम तक वापस नहीं आया तो उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह घर आ रहा है। लेकिन 8 बजे के बाद उसके फोन पर संपर्क नहीं हो पाया। 18 फरवरी को सुबह पुलिस का फोन आया कि रतीपुर के जंगल में केएमपी रोड के पुल के पास नीम के पेड़ पर एक फुट रस्सी से गर्दन में फंदे से लटका हुआ है। उसकी पैंट की जेब से एक सूसाइट नोट मिला। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार राजू, जीतमल व कुंदन को ठहराया है। शिकायत में आरोप है कि उसे आत्महत्या के लिए उपरोक्त ने विवश किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment