गुडग़ांव और पानीपत सर्कल के निजीकरण का विरोध
करनाल, (अनिल लाम्बा) : एच.एस.ई.बी. वर्करस यूनियन ने गुडग़ांव और पानीपत सर्कल को निजी हाथों में सौंपे जाने का पुरजोर विरोध किया हे। मंडल कार्यालय पर यूनियन ने विरोध स्वरूप आज धरना भी दिया। धरने की अध्यक्षता यूनियन नेता सुरेश मिश्रा ने की व मंच संचालन उमेद मलिक ने किया। इन नेताओं ने कहा कि 5 अगस्त 2011 व 25 नवंबर 2011 को दो दौर की वार्ता हुई जिसमें अधिकत्तर मांगों को मानने पर सहमति बनी थी। लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी मांग को पूरा नहीं किया गया है जिससे कर्मचारी आंदोलन जारी रखे हुए हैं। सरकार गुडग़ांव व पानीपत सर्कल को निजी हाथों में सौंपने के अपने फैसले पर कायम है। इसी कारण कर्मचारियों में रोष व्यापत है। सभा को कर्मचारी नेता इश्मसिंह चौहान, प्रेम राणा, के.सी. चौधरी, वेदप्रकाश शर्मा, ज्ञान चंद, राजकुमार सचिव, हरीचंद सैनी, जगबीरसिंह व देवेंद्र शर्मा मौजूद थे।
सब अरबन डिवीजन के कर्मियों का विरोध जारी
No comments:
Post a Comment