Tuesday, February 14, 2012

ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्करस यूनियन का विरोध प्रदर्शन जारी


ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्करस यूनियन का विरोध प्रदर्शन जारी
करनाल, (अनिल लाम्बा) : ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्करस यूनियन का विरोध प्रदर्शन जारी है। एसडीओ के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन 29वें दिन में प्रवेश कर गया है। आज के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई यूनिट प्रधान मुकेश जांगड़ा ने की व धरने का संचालन सुरेंद्रपाल सिंह विर्क ने किया। यूनिट प्रधान राजेश गांधी व कृष्ण अत्री ने बताया कि सब अर्बन डिवीजन के एसडीओ की कार्यशैली की वजह से ही धरना लंबा खिंच रहा है। अगर एसडीओ इस मामले में बातचीत का रास्ता अपनाते तो मामला इतना लंबा नहीं खिंचता। प्रैस सचिव चरण सिंह ढाकला व रामनाथ वालिया ने बताया कि कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए जानबूझ कर इस विरोध को यूनियनों की लड़ाई बता रहे हैं। दो युनियनों की लड़ाई का मामला निराधार व बेबुनियाद है। आज के धरने को सर्कल सचिव सतपाल सैनी, सुरेंद्रसिंह, चरणसिंह ढाकला, रामनाथ वालिया, कालू राम शर्मा, एनपी.सिंह चौहान, ओपी माटा, राजेश गांधी, सुभाष, दिनेश शर्मा, रमेश, नत्थसिंह, हरेंद्रङ्क्षसह विर्क, धर्मचंद, उर्मिला, बिंदु, विनय सहगल, सुशील, संजीव आनंद, रोशनलाल गुप्ता, विजय, रूपचंद, राजकुमार राणा, अंनतराम, कर्मबीरसिंह, राजपाल, राजकुमार, उमेदसिंह, हरेंद्र राणा, जीवनलाल, गिरधारी लाल, खुशहालसिंह, रणबीर, ताराचंद, जुगल किशोर, पलविंद्र, भारत भूषण व गुलाब समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment