क्या राजघराने में पैदा होने से ही देश चलाने का लाइसेंस मिल जाता है ?
आखिर ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हैं राहुल गांधी ?
क्या पर्दे के पीछे से कोई राहुल गांधी को खेल खिला रहा है या ये ड्रामा राहुल गांधी स्वयं रच रहे हैं ?
क्या राहुल गांधी के ऐसे ड्रामों या भाषणों से जनता के पेट में राशन उतर जाएगा ?
करनाल (अनिल लाम्बा) : अभी उत्तर-प्रदेश सहित पंजाब के युवाओं के बारे जो बेबाक टिपण्णी राहुल गांधी ने क़ी थी उसकी गूंज थमीं भी नहीं क़ि उन पर आरोपों क़ी झड़ी एक बार फिर लगी क़ि राहुल ने पर्चा फाड़ा | इसी वाक्यात पर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर फिर राहुल गांधी आ गये | अब राहुल गांधी उत्तर-प्रदेश को जगाने के लिए अगर ऐसे-ऐसे प्रपंच रचेंगे तो राहुल गांधी स्वयं मानते होंगे क़ी वहां क़ी जनता इन्हीं प्रपंचों को देखकर अपनी वोटें कांग्रेस को दे देगी | ये राहुल गांधी का सपना तो हो सकता है किन्तु हकीकत नहीं | जनता अब जागरूक हो चुकी है वो अपनी आँखों से और कानों से कांग्रेस के असली रूप व चुनाव के वक़्त ढोंगी रूप को अच्छी तरह से पहचान चुकी है | आज भी सैंतीस साल पहले जो वायदा राहुल गांधी क़ी दादी ने सरस्वती से किया था उसको आज तक भी पूरे गांधी परिवार ने पलट कर नहीं देखा और दुसरा यह क़ि इनकी दादी इंदिरा गांधी का ड्राइवर आज भीख मांग कर गुजारा कर रहा है (देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ और देखें http://youtu.be/jpF7VCAqWL8) अब राहुल गांधी क़ी इस बात को कैसे मान लें क़ि वो जो कह रहे हैं वो सच है | क्या राहुल गांधी का जन्म राजघराने में हुआ है को मानकर ही जनता वोट दे देगी या वो ये मानते हैं क़ि जो वो बोल रहे हैं या कर रहे हैं इन बातों से प्रभावित हो कर जनता वोट दे देगी | क्या राहुल गांधी जनता को मूर्ख समझते हैं ? क्या वो नहीं जानते क़ि उनका राजपरिवार में जन्म हुआ है इस के अलावा उन्होंने किसी के लिए ऐसा क्या किया है जो जनता उन्हें वोट दे | कोई उपलब्धि तो बताएँ राहुल गांधी अपनी , उपलब्धि ना बताकर ऐसे-ऐसे प्रपंचों से जनता का मोह अपनी तरफ नहीं किया जा सकता ये बात राहुल गांधी को समझनी ही नहीं होगी अपितु ऐसा कुछ जनता के लिए कर-कर दिखाना होगा तब ही कांग्रेस क़ी पटरी को राहुल गांधी सीधा कर पायेंगे |

No comments:
Post a Comment