सत्ता में आने पर एस.ई.जेड क़ी भूमि होगी वापिस : चौटाला
नूंह,(मेवात), (अनिल लाम्बा) : इनेलो सुप्रीमों व विपक्षी नेता चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की बदनियती से प्रदेश का बंटाधार हो गया है। उन्होने बताया कि इस समय प्रदेश 52 हजार करोड़ रूपये के कर्ज के तले दबा हुआ है। वह आज नूंह मुख्यालय पर खेडला-मेवली मोड पर इनेलो की रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मौजूद सरकार पूंजीपतियों की हितैषी है, जबकि प्रदेश के कर्मचारी, आंगनवाडी वर्करों के वेतन के लाले पड़ रहे हैं तथा वृद्वों की पैंशन तक नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नाम पर झूठी वाहवाही लूट रही है, लेकिन हकीकत तथ्यों से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि इनेलो सत्तासीन होने पर एसईजेड की भूमि रिलीज करेगी। उन्होंने बताया कि काग्रेस सरकार ने किसानों की लाखो एकड़ उपजाऊ भूमि औने-पौने दामों में लेकर पूंजीपतियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सौंपी है लेकिन वहां पर एक भी ईंट तक नही लग पाई है। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों का पूरे लोकतंत्र प्रणाली से पूरजोर विरोध कर रही है। प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जन परेशान है उन्होने आगे बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दीवाला निकल चुका है तथा यहां रोजाना लूट, बलात्कार, अपहरण,हत्या आदि की संगीन वारदातें हो रही है, जबकि इनेलो शासन में कानून का राज होने के अलावा सभी को तव्वजो दी गई। उन्होने कार्यकर्ताओं को आग्रह किया की वह पार्टी संगठन तथा राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन- जन तक पहुंचाये। इस दौरान कई नेताओं ने इनेलो की सदस्यता ग्रहण की तथा इनेलो सुप्रीमो ने उनका फूल मालों व पगड़ी बांध कर सम्मान दिया गया। इस रैली को इनेलो जिला अध्यक्ष बदरूदीन,पूर्व विधायक शहीदाखां,विधायक व पूर्व मंत्री मौहम्मद इलियास,नसीम अहमद विधायक,पूर्व मंत्री जगदीश यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।

No comments:
Post a Comment