रिश्वत लेते डिप्टी एक्साइज कमिश्नर गिरफ्तार
शिमला (अनिल लाम्बा) : विजिलेंस ने मंगलवार दोपहर बाद आबकारी एवं कराधान विभाग (साउथ जोन) की डिप्टी एक्साइज कमिश्नर (फ्लाइंग स्क्वॉयड), परवाणू को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। डिप्टी एक्साइज कमिश्नर गीता सिंह पर आरोप है कि उन्होंने दवा कंपनियों के मालिकों को धमकी देकर रिश्वत मांगी। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग के परवाणू स्थित कार्यालय में गीता सिंह दो साल से तैनात थीं। कुछ दिन पहले विजिलेंस को उनके खिलाफ रिश्वतखोरी की शिकायत मिली। बताया जा रहा है कि आरोपी परवाणू की चार दवा कंपनियों के मालिकों को धमका रही थीं। बुधवार दोपहर विजिलेंस अधिकारियों की टीम ने परवाणू में गीता सिंह के कार्यालय में दबिश दी। आरोप है कि उस समय गीता दवा कंपनी के अधिकारियों से एक लाख रुपए रिश्वत ले रही थीं। विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद केस दर्ज कर लिया गया।
उधर, अंब में भी पटवारी धरा
ऊना की विजिलेंस टीम ने कानूनगो सर्कल अंब में पटवारी को एक हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है। भंजाल के करनैल सिंह के अनुसार, उसने अपनी जमीन की फर्द और ततीमा लेने के लिए पटवारी जैसी राम को संपर्क किया था। कई दिन तक उसके दफ्तर के चक्कर लगवाने के बाद पटवारी ने उससे एक हजार रुपए की मांग की थी। करनैल सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। शिकायत के बाद डीएसपी विजिलेंस नरेंद्र कुमार की टीम ने मंगलवार को जैसी राम को एक हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी पीएल ठाकुर ने बताया कि पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment