पी.एम. आवास के पास धमाका, चार घायल
नई दिल्ली (अनिल लाम्बा) : दिल्ली के अति सुरक्षित इलाके में सोमवार अपराह्न प्रधानमंत्री आवास से महज कुछ सौ मीटर दूर इजरायली दूतावास की कार में जोरदार धमाका हुआ। औरंगजेब रोड पर हुए इस धमाके में इजरायली महिला राजनयिक समेत चार लोग घायल हुए हैं। जहां धमाका हुआ, उसके ठीक सामने केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक का आवास है। पुलिस ने इलाका घेर लिया है, एनएसजी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस आयुक्त बीके गुप्ता ने आतंकी हमले की आशंका जताते हुए स्टीकर या मैग्नेट बम के इस्तेमाल का शक जाहिर किया है। तुगलक रोड थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुए धमाके के समय इनोवा कार [संख्या 109 सीडी 35] में इजरायली राजनयिक बैठी थीं। गाड़ी को मनोज शर्मा चला रहा था। धमाका इतना तेज था कि कार के बगल से गुजर रही टैक्सी और पीछे आ रही इंडिका कार के शीशे भी चकनाचूर हो गए। धमाके के तुरंत बाद इनोवा कार में आग लग गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इजरायली महिला और चालक मनोज शर्मा को जैसे-तैसे कार से बाहर निकाला, दोनों की हालत चिंताजनक है। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इंडिका में सवार मनजीत और अरुण शर्मा भी घायल हुए हैं। घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल व सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद राजधानी का सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया। पुलिस ने मौके से विस्फोटक व अन्य वस्तुओं के नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मोटरसाइकिल सवार कार का पीछा कर रहा था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर [ला एंड ऑर्डर] धर्मेद्र कुमार के अनुसार मौके से लिए गए नमूनों की जांच के बाद विस्फोटक और विस्फोट के कारण को स्पष्ट किया जा सकेगा। पता चला है कि इनोवा कार में सीएनजी किट नहीं थी। वह एक डीजल कार थी। इसलिए उसमें फ्यूल टैंक की वजह से विस्फोट होने की आशंका बहुत कम है।
देश भर में इजरायली ठिकानों की सुरक्षा बढ़ी
नई दिल्ली,(अनिल लाम्बा) : दिल्ली के हाई सिक्योरिटी इलाके में इजरायली दूतावास की कार को निशाना बनाकर दिनदहाड़े हुए हमले को गृह मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। जांच पर नजर रखने के साथ ही गृह मंत्रालय ने पूरे देश में फैले इजरायली ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय के अधिकारी हमले के पीछे इजरायल विरोधी आतंकी संगठनों का हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत में रहने वाले इजरायली और उनके ठिकाने पहले से आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। अमेरिका में गिरफ्तार लश्क-ए-तैयबा आतंकी डेविड कोलमैन हेडली स्वीकार कर चुका है कि आतंकी हमले के लिए उसने पुणे में ओशो आश्रम के पास इजरायली ठिकाने और राजस्थान के पुष्कर में स्थित खबद हाऊस की रेकी की थी। ये दोनों स्थान आतंकियों के निशाने पर हैं।
हमले के पीछे हिजबुल्ला और ईरान का हाथ: बेंजामिन
नई दिल्ली,(अनिल लाम्बा) : इजरायल दूतावास को निशाना बनाकर हुए कार हमले की भारत ने कड़ी निंदा करते हुए तेल अवीव को भरोसा दिया दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा है। घटना के बाद इजरायली विदेश मंत्री से बात कर एसएम कृष्णा ने आश्वासन दिया की भारतीय एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं। दिल्ली में हुई इस घटना को आतंकी वारदात करार देते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसके पीछे आतंकी संगठन हिजबुल्ला और ईरान का हाथ बताया है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब भारत में इजरायली हितों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में खबद हाऊस को निशाना बनाया गया था जहां सात इजरायली मारे गए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय से कुछ मीटर के फासले पहले हुए इस धमाके के बाद मीडिया से रूबरू भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि इजरायल के साथ हम जांच की सूचनाएं साझा करते रहेंगे। अपने इजरायली समकक्ष के साथ बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि देश का कानून अपना काम करेगा। विदेश मंत्रालय हादसे में घायल दूतावास कर्मचारियों के स्वास्थ्य की भी लगातार रिपोर्ट ले रहा है। इसके अलावा गृह मंत्रालय के अधिकारी भी विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।
जार्जिया में इजरायली दूतावास पर हमले की साजिश नाकाम
यरुशलम : जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी स्थित इजरायली दूतावास पर हमले की साजिश सोमवार को नाकाम कर दी गई। इजरायली रेडियो ने कहा है कि एक कर्मचारी ने विस्फोटकों से लैस एक कार को दूतावास के पास देखा था। 'यरुशलम पोस्ट' अखबार के मुताबिक, उस कर्मचारी ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया। बाद में इस घटना की जानकारी दूतावास को दी गई। इसके बाद दुनिया भर के इजरायली दूतावासों को अलर्ट जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में अजरबैजान, थाइलैंड और अन्य स्थानों पर भी इजरायली ठिकानों पर हमले की साजिश नाकाम की गई है। थाइलैंड ने कहा है कि उसने पिछले माह हिजबुल्ला से जुड़े लेबनान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसके पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए थे।
No comments:
Post a Comment