इनसो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 
कुरुक्षेत्र, (अनिल लाम्बा) : बेरोजगारी, सरकारी नौकरियों में भेदभाव, महंगाई तथा भ्रष्टाचार के विरोध में इनसो के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौंक पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला जलाया। इनसो के जिला प्रधान सुनील राणा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी जाट धर्मशाला में इकट्ठे हुए और वहां से हरियाणा सरकार तथा मुख्यमंत्री के विरोध में प्रदर्शन करते हुए महाराणा प्रताप चौंक पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार व मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए पिहोवा-कुरुक्षेत्र मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया। 8 फरवरी को राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने यातायात को दुरुस्त करने में सहयोग दिया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इनसो के जिला प्रधान सुनील राणा ने कहा कि पिछले 1 माह में हरियाणा सरकार ने पुलिस के सिपाही, ड्राईवर, क्लर्क तथा बिजली निगम इत्यादि में लगभग 12 हजार कर्मचारियों की भर्ती की है, लेकिन इन 12 हजार कर्मचारियों में से कुरुक्षेत्र हलके के 12 युवक भी नौकरी नहीं लगे। सरकारी नौकरी में भर्ती किए गए 75 प्रतिशत युवक रोहतक जिले के रहने वाले है। उन्होंने  मुख्यमंत्री पर सरकारी नौकरियों में उत्तरी हरियाणा से भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि आज सारी सरकारी नौकरियां व विकास कार्य केवल रोहतक तक सीमित होकर रह गए है। राणा ने कहा कि इनेलो के शासन काल में स्थानीय विधायक अशोक अरोड़ा के प्रयासों से और तत्कालीन मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के आशीर्वाद से थानेसर हलके में हजारों युवकों को नौकरियां मिली थीं।  भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए छात्र नेता राणा ने कहा कि आज भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है। किसी भी कार्यालय में बिना पैसे कोई काम नहीं होता। बेरोजगारी बढ़ रही है। महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। इस अवसर पर इनेलो हलका प्रधान ओम प्रकाश हथीरा, जोगेद्र बारना, युवा नेता हिमांशु अरोडा, भरत वधवा, कमल, पायलट, युवराज, दिनेश मिर्जापुर, गोपाल गौड़, विक्रम रोड़, रॉकी राणा, रक्षित, विक्की और लवप्रीत सहित इनसो के अनेक नेता प्रदर्शन में शामिल थे।
 
 
No comments:
Post a Comment