पटौदी में मकान गिरा,दो बहनों क़ी मौत
गुडग़ांव,(अनिल लाम्बा) : जिले के कस्बे पटौदी में आज एक मकान गिर जाने से मलबे में दबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। यह भवन 11 वर्ष पुराना था और तकनीकी खामियों के कारण ढह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटौदी में कबाड़ी का काम करने वाले शईद द्वारा रेवाड़ी मार्ग पर मकान बनाया गया था। आगे दुकानें हैं। मकान में सईद की बेटी सबनम अपने पति के साथ ही रहती थी। सबनम की छोटी बहन आईशा उससे मिलने आई हुई थी। उनके चार बच्चे हैं जो स्कूल गए हुए थे। ज्ञात हुआ है कि तीन वर्ष पूर्व सईद ने मकान के ऊपर एक मंजिल बनाई थी। आज अचानक पूरा मकान जमीन पर आ गया और ऊपरी मंजिल पर मौजूद दोनों बहने दब गई। आस पास के लोगों ने तत्काल मलबे को हटाने का प्रयास किया और जेसीबी मंगवाई। परंतु दोनों बहनों को नहीं बचाया जा सका। इस घटना से स्थानीय प्रशासन के आपदा प्रबंधन की भी पोल खुल गई। नगर पालिका द्वारा ऐसे हादसे के लिए होने वाले प्रबंध दिखाई नहीं दिये। मौके पर पहुंचे एसडीएम वत्सल वशिष्ठ, डीसीपी हामिद अख्तर, एसीपी तेजवीर, थाना प्रबंधक अनिरुद्ध द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया गया। प्रशासनिक शुरुआत जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि मकान मालिक द्वारा 11 वर्ष पूर्व इस मकान की नींव मात्र 4 ईंच की दीवार पर रखी थी। जबकि प्रथम मंजिल में 9 ईंच की दीवारें लगाई थी।
No comments:
Post a Comment