Tuesday, February 14, 2012

गर्ल फ्रैंड को खुश करने के चक्कर में दो छात्र बने चोर चलते ट्रांसफार्मरों से 1000 लीटर तेल चोरी किया पुलिस ने दोनों छात्रों को किया काबू वेलेंटाइन डे पर गर्ल फ्रैंड पर दो प्रेमियों को जोर का झटका


गर्ल फ्रैंड को खुश करने के चक्कर में दो छात्र बने चोर
चलते ट्रांसफार्मरों से 1000 लीटर तेल चोरी किया 
पुलिस ने दोनों छात्रों को किया काबू 
वेलेंटाइन डे पर गर्ल फ्रैंड पर दो प्रेमियों को जोर का झटका 
करनाल, (अनिल लाम्बा) : आजकल युवक अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करने के लिए क्या-क्या नहीं करते? करनाल में एक कालेज के छात्रों ने अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करने के लिए जो तरीका अपनाया है उसे सुन कर आप भी चौंक जाएंगे? अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करने के लिए इन छात्रों ने चोरी करने से भी परहेज नहीं किया? चोरी भी सोने-चांदी या हीरों की नहीं बल्कि चलते हुए ट्रांसफार्मर से तेल की। है खबर हैरान करने वाली है लेकिन  ये खबर बिलकुल सही है। इंद्री के शहीद उद्यमसिंह कालेज में पढऩे वाले दो छात्रों ने अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करने के लिए 30 ट्रांसफार्मरों को अपना निशाना बनाते हुए 1000 लीटर तेल चोरी कर लिया। लेकिन ये चोर ज्यादा दिनों तक पुलिस से खुद को छुपा नहीं सकें। ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की बढ़ती वारदातों की गंभीरता को देखते हुए जैसे ही सीआईए ने जाल फैलाया वैसे ही कालेज के ये दोनों छात्र पुलिस के बिछाए जाल में फंस गए। मिली जानकारी के अनुसार शहीद उद्यमसिंह कालेज में पढऩे वाले रवि और दीपक को कुछ रोज पहले ही प्रेम रोग लग गया। दो युवतियों के प्रेम जाल में वे ऐसे फंसे कि फिर गर्ल फ्रैंड की अंगुलियों पर नाचने लगे। गर्ल फ्रैंड भी उनसे आए दिन गिफ्ट मांगने लगी। अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करने और उन्हें गिफ्ट देने के लिए जब पैसों का जुगाड़  नहीं हुआ तो इन दोनों छात्रों ने चोरी करने की योजना बनाई। रात के अंधेरे में ये दोनों छात्र बाइक लेकर निकल पड़ते और फिर चलते ट्रांसफार्मरों से तेल निकाल लेते। इस तेल को बेच कर ये लोग पैसों का जुगाड़ करते और फिर अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करते। बताया जाता है कि इन दोनों ने मिल कर करीब 30 ट्रांसफार्मरों से 1000 लीटर तेल चोरी कर बाजार में बेचा। इधर तेल चोरी की बढ़ती वारदातों के मुद्देनजर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य ने सीआईए टू स्टाफ को छानबीन की जांच सौंपी। पड़ताल के दौरान जल्द ही रवि और दीपक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस से पूछताछ में इन दोनों ने न सिर्फ अपना अपराध कबूल किया बल्कि ये भी स्वीकार किया कि वे अपनी गर्ल फ्रैंड को खुश करने के लिए वारदात को अंजाम देते रहें हैं। खैर वेलेंटाइन डे पर इन ये युवक अपनी गर्ल फ्रैंड को कोई तोहफा नहीं दे पाएं और पहुंच गए हवालात। हम तो इतना ही कह सकते हैं कि भगवान बचाएं ऐसे प्रेम और प्यार से जो इंसान को जेल की सींखचों के पीछे पहुंचा दें। 

No comments:

Post a Comment