Tuesday, February 14, 2012

स्मैक तस्करी के आरोप में काबू


स्मैक तस्करी के आरोप में काबू 
करनाल, (अनिल लाम्बा) : रामनगर के शांतिनगर इलाके में पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को काबू किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 7 ग्राम 670 मिलीग्राम स्मैक बरामद की हे। आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि कमल नाम का आरोपी स्मैक की पुडिय़ा लेकर बाइक पर जा रहा था कि पुलिस के सिक्युरिटी विभाग की तीसरी आंख ने उसे दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को रामनगर चौंकी ले जाया गया। यहां बता दें कि स्मैक तस्करों पर रामनगर पुलिस और सीआईए स्टॉफ ने शिकंजा कस रखा है। स्मैक तस्करों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और तस्करों को दबोच लेती है। इस इलाकें में स्मैक तस्करों की बढ़ती सक्रियता की खबर एसपी तक पहुंची थी और एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए स्टॉफ को विशेष तौर पर नजर रखने को कहा था। इसके अलावा पुलिस की तीसरी आंख भी लगातार स्मैक तस्करों पर निगाह टिकाएं हुए हैं। 

No comments:

Post a Comment