सार्वजनिक शराब पीने के आरोप में छह काबू
करनाल, (अनिल लाम्बा) : पुलिस ने असंध, करनाल और निसिंग में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में छह लोगों को काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जुंडला गेट निवासी अरविंद, नरुखेड़ी निवासी रणपाल, मंगल कालोनी निवासी नरेंद्र,, गोली निवासी रामपाल, सालवन निवासी नरेश कुमार व सीतामाई निवासी पप्पू को काबू किया है।
No comments:
Post a Comment