Friday, February 17, 2012

महाराष्ट्र नगर-निगम व जिला परिषद के नतीजों में कांग्रेस - एनसीपी गठबंधन को भारी नुकसान


महाराष्ट्र नगर-निगम व जिला परिषद के नतीजों में कांग्रेस - एनसीपी गठबंधन को भारी नुकसान
मुंबई (अनिल लाम्बा) : महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 27 जिलापरिषदों के लिए वोटों की गिनती जारी है । अभी तक के मिले नतीजों में कांग्रेस - एनसीपी गठबंधन को भारी नुकसान होता दिख रहा है। 10 में से 8 महानगरपालिका में बीजेपी - शिवसेना आगे है , जबकि कांग्रेस - एनसीपीगठबंधन सिर्फ दो में आगे चल रहा है। मुंबई में सभी 227 सीटों के नतीजे आ गए हैं । यहां बीजेपी-शिवसेना-आरपीआई गठबंधन को 106 सीटें मिली हैं । यानी लगभग तय है कि निर्दलीयों के सहयोग से गठबंधन बीएमसी सत्ता पर काबिज हो जाएगा । ठाणे में भी बीजेपी - शिवसेना गठबंधन कांग्रेस - एनसीपी से आगे है , हालांकि वहां भी वह बहुमत के आंकड़े से थोड़ा पीछे रह गया है । पुणे महानगरपालिका में कांग्रेस - एनसीपी गठबंधन फिरकाबिज होता दिख रहा है । पिंपरी-चिंचवड़ में 68 सीटें जीतकर एनसीपी अकेले बहुमत में आ गई है । मुंबई में नगर निगम ( बीएमसी ) में सत्तारूढ़ शिवसेना -बीजेपी गठबबंधन 227 सीटों में 106 सीटें हासिल कर ली हैं । बहुमत ( 114) के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए गठबंधन को 8 पार्षदों का जुगाड़ करना होगा । कांग्रेसगठबंधन की झोली में 66 सीटें आई हैं। राज ठाकरे कीएमएनएस को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई है । अन्य को27 सीटें मिली हैं । ठाणे नगर निगम की भी सभी 130 सीटों के नतीजे आ चुकेहैं । शरद पवार की एनसीपी ने शिवसेना को अच्छा - खासानुकसान पहुंचाया है , इसके बावजूद भगवा गठबंधन बहुमत के काफी करीब पहुंच गया है। शिवसेना - बीजेपीगठबंधन को 61, कांग्रेस - एनसीपी को 52, एमएनएस को 7 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं। पार्टियों की स्थितिदेखें तो शिवसेना को 52, बीजेपी को 8, आरपीआई को एक , एनसीपी को 34 और कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं ।10 नगर निगम के चुनाव कल हुए थे , जबकि 27 जिला परिषदों और 309 पंचायत समितियों में 7 फरवरी कोवोट डाले गए थे। मुंबई और ठाणे के अलावा अन्य 8 नगर निगम के परिणाम.....  

सीट
कांग्रेस
एनसीपी
शिवसेना
बीजेपी
आरपीआई
एमएनएस
अन्य
उल्हासनगर
78
2
5
10
4
1
1
7
पुणे
152
12
17
3
10
2
8
-
पिंपड़ी-चिंचवाड़
128
7
68
8
3
1
2
6
नासिक
122
6
5
6
5

8
1
सोलापुर
102
7
8
5
8
-
-
2
नागपुर
145
7
1
2
18

1
3
अमरावती
87
2
2
3
-
-
-
1
अकोला
73
11
3
7
13
2
2
8

No comments:

Post a Comment