Tuesday, February 7, 2012

कांग्रेस सरकार हमेशा पेश करती है पूंजीपतियों को राहत देने वाला बज़ट : चौटाला

कांग्रेस सरकार हमेशा पेश करती है पूंजीपतियों को राहत देने वाला बज़ट : चौटाला 
कैथल, (अनिल लाम्बा) :  केंद्र एंव प्रदेश में जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही है तभी आम जनता पर प्रहार करने वाला तथा पूंजीपति वर्ग को राहत देने वाला बजट पेश किया जाता रहा है। इस पार्टी की सरकार ने हर बजट के समय हमेशा ही दोगली नीति का सहारा लिया है जिसके चले जहां बजट सत्र में बिना किसी कर का बजट पेश किया जाता है, वहीं बजट के पश्चात भारी टैक्स लगाकर व्यापारियों व जनता को परेशान किया जाता है। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने लगाए। वह आज यहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में आम जनता को कभी कोई राहत नहीं मिल पाई है और हमेशा ही हर वर्ग की जनता दु:खी रही है। चौटाला ने प्रदेश सरकार पर बरसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस का हर नेता प्रदेश को नंबर एक विकसित प्रदेश बना दिए जाने का दावा कर रहे है, जो कि पूरी तरह खोखला है। प्रदेश में विकास के नाम पर एक र्इंट तक नहीं लग पाई है बल्कि इसके विपरीत प्रदेश लगातार कर्जदार होता जा रहा है, जिस कारण प्रदेश सरकार के बजट से भी कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। एसईजैड के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनेलो इसके खिलाफ शुरू से ही रही है। प्रदेश सरकार ने देश के उच्च पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए है एसईजैड बनाने का प्रयास किया है जबकि यह भी सिरे नहीं चढ़ पाए है, लेकिन इसकी आड़ में किसानों को कंगाल तो पूंजीपतियों को मालामाल बना दिया है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बेकारी व बेरोजगारी निरंतर बढऩे के कारण शिक्षित बेरोजगार युवाओं की जमात खड़ी है पर सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य की ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस अवसर पर कलायत के विधायक रामपाल माजरा, पूर्व विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष कैलाश भगत, युवा जिलाध्यक्ष बलराज नौच, नरेंद्र जिप्पी शौरेवाला, धर्मपाल छौत, ईश्वर मैहला व नरेश सजूमा सहित भारी संख्या में अन्य कार्यकत्र्ता भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment