Thursday, February 16, 2012

अपराध-समाचार


शराब की तस्करी करने वाले काबू 
करनाल,16, फरवरी(अनिल लाम्बा) : शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने आज कई स्थानों पर छापे मारे। इस कड़ी में पुलिस ने शिव कालोनी में चरण सिंह, कुंजपूरा के बहादूर, निसिंग के जोगा सिंह तथा स्वरूप सिंह एंव मोहर सिंह को काबू किया। पुलिस ने आरोपियों से 30 बोतल शराब तथा 60 किलो लाहन बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मेरठ रोड़ स्थित नीटू और जयकुमार को हुडंदगबाजी करते हुए काबू किया है। 
बीस हजार मुर्गियां चुराईं
करनाल,16, फरवरी(अनिल लाम्बा) : एक व्यक्ति ने काफी दिन पहले गांव कंबोपूरा में स्थित एक पोल्ट्री फार्म से 20 हजार मूर्गियां चुरा ली। वह पुलिस के पास भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने बात नही सुनी। लिहाजा उसने अदालत की शरण ली। अदालत ने अब पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है। यह मामला इसी गांव के नवीन कुमार की शिकायत पर कुटेल के रहने वाले ऋषि पाल के खिलाफ दर्ज किया गया। नवीन का कहना है कि आरोपी उसके पोल्ट्री फार्म में घुस आया और उसने 20 हजार मूर्गियां चुरा ली। 
जुआ खेलता धरा गया 
करनाल,16, फरवरी(अनिल लाम्बा) : सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने तरावड़ी के रहने वाले घनश्याम को काबू किया है। आरोपी से 250 रूपए भी बरामद किए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
देसी कट्टा व कारतूस बरामद 
करनाल,16, फरवरी(अनिल लाम्बा) : पुलिस ने गांव कुंडाकला के यामीन को काबू किया है। आरोपी से देसी कट्टा और एक कारतूस उस समय बरामद किया गया जब यामीन संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। तालाशी लेने पर उससे हथियार बरामद हुआ। 
प्लाट काटने पर मामला दर्ज
करनाल,16, फरवरी(अनिल लाम्बा) : पुलिस ने गांव बंदराला की रहने वाली एक महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ कृषि भूमि की जमीन प्लाट काट कर बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला जिला योजनाकार अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया। अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि रिछपाल कौर, कुलवंत सिंह,कुलविन्द्र सिंह, हरभजन सिंह और पवन कुमार ने विभाग की अनुमति लिए बिना प्लाट काट दिए।
लाठी और गंडासी से किया हमला 
करनाल,16, फरवरी(अनिल लाम्बा) : तीन लोगों ने गांव बरास के रहने वाले ओम प्रकाश पर लाठी और गंडासी से हमला बोल घायल कर दिया। और फिर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार  हो गया। पुलिस ने अब ओम प्रकाश की शिकायत पर भक्त सिंह, अंकित और मोहित निवासी ब्रास के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

No comments:

Post a Comment