Friday, March 23, 2012

हुड्डा ने चुनावी घोषणा पत्र को डाला रद्दी की टोकरी में 24 से नलवा हलके का दौरा करेंगे डा. अजय चौटाला


बरवाला। हुड्डा सरकार के सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है और सीएम जब भी अपना मुंह खोलते हैं तो उनके मुख से केवल झूठी घोषणाओं व गुमराह करने वाले वायदों की झड़ी लग जाती है। इतना ही नहीं वे जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां उनके सुर भी बदल जाते हैं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे इनेलो के जनजागरण अभियान के तहत शुक्रवार को बरवाला हलके के गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।पार्टी महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने हुड्डा सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने चुनावों से पूर्व ने बहुत लंबे चौड़े वायदे करते हुए लोकलुभावना व महत्वाकांक्षी घोषणा पत्र जारी किए थे।  कांग्रेस ने प्रदेश का अलग से हाईकोर्ट बनाने, एसवाईएल का पानी लाने, फार्म 38 व वैट समाप्त करने, गुडग़ांव
की तर्ज पर चार नए शहर शहर बनाने, 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, हर घर से रोजगार देने, विदेशों में नौकरी दिलवाने, एजुकेशन सिटी स्थापित करने व भय व भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने संबंधी तमाम वायदे किए थे। उन्होंने सीएम हुड्डा को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि इनमें से एक भी वायदा पूरा किया है तो वे बताएं। इन मुद्दों पर वे सार्वजनिक रूप से बहस करने को तैयार हैं। डा. चौटाला ने कहा कि सीएम हुड्डा ने अपने शासनकाल में प्रदेश में दिया है आपराधिक वातावरण जिसमें हर वर्ग भयभीत है, भ्रष्टाचारयुक्त और बेलगाम प्रशासन जहां कोई काम बिना पैसे के नहीं होता, प्रशासनिक अव्यवस्था, जहां आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती और अमन व सुकुन से रहने वाले प्रदेश के लोगों के मन में क्षेत्रवाद के बीज बो दिए, जिसका खामियाजा यह भोली भाली जनता पीढिय़ों तक भुगतेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएम बड़ी साफगोई से झूठ बोलते हैं परन्तु जब जमीनी हकीकत का पता चलता है तो जनता के भी हौश उड़ जाते हैं। प्रदेश में सेज परियोजना लागू करने के लिए झज्जर व गुडग़ांव के किसानों से कम कीमत पर हड़पी गई जमीन का मामला व सेज में 10 लाख युवकों को रोजगार देने व रह- रह कर छह माह में 24 घंटे बिजली देने का सीएम हुड्डा का वायदा इसके जीते जागते प्रमाण हैं। डा. चौटाला ने कहा कि सेज योजनाएं पांच वर्ष के भीतर ही औंधे मुंह गिरी और रिलायंस ने इस परियोजना से हाथ खड़े कर दिए तो अब सीएम हुड्डा मुंह छिपाते घूम रहे हैं।  इनेलो नेता ने सीएम हुड्डा को हरियाणा के इतिहास में अब तक सबसे बड़ा झूठा मुख्यमंत्री करार दिया। उन्होंने कहा कि रोहतक, सोनीपत व झज्जर के किसानों की रोजीरोटी छीनने के बाद अब सीएम की मंशा हिसार व फतेहाबाद क्षेत्र के किसानों के एक मात्र आजीविका के स्त्रोत कृषि भूमि छीनने की है। पर प्रदेश की जागरूक जनता उनकी यह मंश पूरी नहीं होने देगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता को याद दिलवाया कि हिसार उपचुनाव के दौरान सीएम हुड्डा ने यहां आकर वोट बटोरने के लिए इस क्षेत्र का अपना होने का दम भरा था परन्तु छह माह बीत जाने के बाद हुड्डा ने हिसार क्षेत्र की मुंह उठा कर भी नहीं देखा। भला ऐसे सीएम से प्रदेश की जनता और क्या उम्मीद कर सकती हैं। इनेलो महासचिव ने बरवाला हलके की जनता का हिसार उपचुनाव में दिए गए भरपूर समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रधान उमेद सिंह लोहान,वरिष्ठ नेतापूर्ण सिंह डाबड़ा, पूर्व मंत्री कंवल सिंह, शीला भयाण, हलका प्रधान हरिसिंह दहिया,  वेद नारंग, सत्चवान बिचपड़ी, रायसिंह पूनिया, रामधारी धारीवाल, अशोक पूनिया, अमित बूरा, रामचंद्र मिर्जापुर, अजीत घणघस, सदानंद फौजी सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। 
24 से नलवा हलके का दौरा करेंगे डा. चौटाला
हिसार, इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला जनजागरण अभियान के तहत 24 मार्च से नलवा हलके का दौरा करेंगे। हलका प्रधान मास्टर ताराचंद ने बताया डा. अजय सिंह चौटाला साढ़े आठ बजे से गांव देवां से दौरे की शुरूआत करेंगे और इसके बाद वे गांव मुकलान, टोकस, पातन, आर्यनगर, लुदास, शाहपुर, न्यौलीकलां, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, किरतान, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, रावलवास कलां, धीरणवास, रावलवास खुर्द व हिंदवान में जनसभाओं को संबोधित कर हुड्डा सरकार की लोक विरोधी नीतियों से अवगत करवाएंगे और मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे।

No comments:

Post a Comment