Tuesday, March 27, 2012

चौधरी देवीलाल सदन का शिलान्यास समारोह परमाणु बिजली संयत्र नहीं लगेगा, चाहे सीने पर गोली खानी पड़े- डा.अजय सिंह चौटाला

हिसार, 26 मार्च। बिजली उत्पादन के लिए प्रस्तावित परमाणु तापघर न केवल किसानों-मजदूरों व आम जनता के हितों के खिलाफ है बल्कि मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। क्षेत्र के लाखों लोगों के जीवन इनेलो खतरे में नहीं पडऩे देगी और गोरखपुर में किसी भी कीमत पर परमाणु बिजली घर स्थापित नहीं होने देगी। इसके लिए चाहे उन्हें स्वयं सीने पर गोली खानी पड़े। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे सोमवार को अनाज मंडी के पास चौधरी देवीलाल सदन के भूमि पूजन समारोह मे उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। पार्टी महासचिव ने कहा कि परमाणु तापघर विकसित देश जापान, अमेरिका व जर्मनी जैसे देश इसके भयावह परिणाम भुगत चुके हैं और वहां इस प्रकार की परियोजनाएं बंद हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जापान में कुछ माह पूर्व परमाणु तापघर के दुष्परिणाम पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से देखे हैं। उन्होंने कहा कि परमाणु तापघर से होने वाले रेडियेशन से आने वाली कई पीढिय़ों को भी दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इनेलो नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को खुश करने के लिए हुड्डा सरकार अब इस क्षेत्र के लाखों लोगों का जीवन दांव पर लगा कर परमाणु ताप घर को स्थापित करने की जिद्द पर अड़ी है परन्तु इनेलो इस जिद्द को किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि यदि यहां परमाणु सयंत्र स्थापित करने की दिशा मे आगे कदम उठाया गया तो वह स्वयं लाठी-गोली खाने के लिए सबसे पहले आगे खड़ा होउंगा और इनेलो कार्यकर्ताओं की फौज के साथ अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो सीएम हुड्डा केवल एनसीआर क्षेत्र के किसानों को उजाड़ा और अब हिसार, फतेहाबाद व सिरसा क्षेत्र के कसानों-मजदूरों को ही नहीं बल्कि मानव जाति को बर्बाद करने पर तुली है। इससे पूर्व डा. चौटाला ने चौधरी देवीलाल सेवा सदन का नींव पत्थर रखने के उपरांत कहा कि मैं आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से मैं स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के सपने पूरे करूंगा। चौधरी देवीलाल की सोच थी कि वृद्ध, किसान, गरीब, मजदूर, युवा को किसी प्रकार की दुख-तकलीफ न हो और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए चौधरी देवीलाल सदन में वृद्धों के लिए न केवल ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्था होगी बल्कि उनके इलाज के लिए डाक्टर भी मौजूद रहेंगे। गांव व शहर से आने वाले हर आदमी के लिए रात को ठहरने व खाने का निशुल्क प्रबंध होगा वहीं युवाओं के कैरियर में मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके बाद डा. चौटाला ने नलवा हलके के दाहिमा,भोजराज, गुंजार, बालावास, नलवा, दुबेटा, बुरे तथा स्याहड़वा सहित 17 गांवों का दौरा कर हुड्डा सरकार की पोल खोली। उन्होंने हिसार उपचुनाव में जनता से मिले अथाह सहयोग व समर्थन के लिए उनका आभार जताया। अवसर पर राज्यसभा सांसद रणवीर प्रजापति, जिला प्रधान उमेद लोहान, विधायिका सरोज मोर, नरवाना के विधायक पिरथी सिंह नंबरदार सहित सभी हलका प्रधान, पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment