Monday, March 5, 2012

जनवरी से ही अनिल लाम्बा की कलम ने लिख दिया था कि राहुल गांधी के ये स्टंट किसी काम ना आएंगे और काँग्रेस औंधे मुंह गिरेगी तो दोस्तों वो सच होने जा रहा है अनिल लाम्बा द्वारा लिखित जो ख्ब्रें थी वो ये थीं--------------------


जनवरी से ही अनिल लाम्बा की कलम ने लिख दिया था कि राहुल गांधी के ये स्टंट किसी काम ना आएंगे और काँग्रेस औंधे मुंह गिरेगी तो दोस्तों वो सच होने जा रहा है अनिल लाम्बा द्वारा लिखित जो ख्ब्रें थी वो ये थीं-------------------- 


37 साल से प्रधानमन्त्री इंदिरा की घोषणा नहीं चढ़ पाई सिरे


देश का पहला सर्वोच वीरता पुरस्कार हासिल करने वाली सरस्वती आज भी झेल रही है जिन्दगी का सबसे बड़ा दंश   स्व : इंदिरा गांधी ने की थी आजीवन पेंशन     करनाल (अनिल लाम्बा) कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भले ही देश की गरीब जनता को लुभाने के लिए उनकी झोपडिय़ों में रात गुजारते हो [...]


उत्तरप्रदेश के लोग भिखारी तो पंजाब के लोग हैं इटली के मजदूर : राहुल गांधी


करनाल (अनिल लाम्बा) :  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी आज पंजाब में यह कह कर क़ि पंजाब के लोग इटली में मजदूरी करते हैं दुबारा सुर्ख़ियों में आ गये हैं | क्या राहुल गांधी का यह ब्यान पंजाब में कांग्रेस के ग्राफ को आगे ले जाएगा ? क्या राहुल गांधी इस प्रकार के दकियानूसी ब्यान [...]




कांग्रेसियों पर गिरी जूतों की सबसे ज्यादा गाज, आज निशाना बने युवराज!


नई दिल्ली (अनिल लाम्बा) : हिंदुस्तान की आवाम सियासत से कितनी तंग हो चुकी है, यह कभी जूते की शक्ल में तो कभी थप्पड़ के रूप में जम्हूरियत के सामने आ रही है। लेकिन सबसे जूते-थप्पड़ की मार हुकूमत चला रही कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर ही पड़ रही है। पिछले बरसों में जितनी भी इस 


हरियाणा में विकास का पैसा किसकी जेब में , बताएं युवराज


करनाल , (अनिल लाम्बा) प्रदेश में विकास के दावे करने वाली सरकार कितनी खरी उतरी है यह तो इस बात से पता चलता है क़ि सात साल में जो खजाने भरे थे वह खाली हो गये , नौबत कर्ज लेने तक की आ गयी | प्रदेश की चौंतीस फीसदी जमीन प्रोपर्टी डीलरों को बेच दी [...]



No comments:

Post a Comment