हार से निराश नहीं होना चाहिए : बृज शर्मा
करनाल (अनिल लाम्बा) : असंध के गांव शाहपुर में यश युवा स्पोर्टस क्लब शाहपुर क़ी ओर से वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने शिरकत क़ी । गांव में पहुंचने पर लोगों ने बृज शर्मा को फूल मालाओं से व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर बृज शर्मा ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर उनका परिचय लिया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों संबोधित करते हुए बृज शर्मा ने उन्हें खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा क़ि खेल में एक टीम हारती है तो दूसरी टीम जीतती है, लेकिन कभी हार से निराश नहीं होना चाहिए और भविष्य में मेहनत व लगन से तैयारी कर प्रतियोगिताओं को जीतने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य क़ी कामना करते हुए अपने क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आमीन ने चोर कारसा को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर उचाना कलां क़ी टीम रही। पुरुष वर्ग (अंडर-17) में चूड़ माजरा ने चोर कारसा को 26-24 से हराकर फाईनल मैच में जीत दर्ज क़ी। तीसरे स्थान पर कैथल के गांव मुंदड़ी क़ी टीम रही। नेहरू युवा केंद्र करनाल, जय शिवाजी स्पोर्टस अकादमी द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में प्रदेभर से कई टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रेम सिंह चेयरमैन, सरपंच रामपाल, यश युवा स्पोर्टस क्लब शाहपुर के प्रधान राजेश, सुरजीत, जगमाल, मोहनलाल, प्रकाशवीर गौड़, मेहर सिंह रोड़, सुरेश नरवाल, अनिल बिंदल, बलबीर सिंह एडवोकेट आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment