Thursday, April 5, 2012

कमीशन के लिए देश भर में कांग्रेस सरकार ने सौंपा एजेंटों को जिम्मा : अभय चौटाला कैथल, 5 अप्रैल (अनिल लाम्बा) कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में अपने एजेंट रखे हुए हैं जो कमीशन के रूप में काला पैसा इकट्ठा कर कांग्रेस की जेबें भर रहे हैं। यह आरोप ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को गांव बुढ़ाखेड़ा में जिला उपाध्यक्ष सुभाष बैनीवाल के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत में लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली का बिल ओर बढ़ा जनता की कमर तोड़ दी है, वहीं गेहूं के रेट भी किसानों को भाव अनुसार नहीं मिलते है ऐसे में इनैलो शुक्रवार 6 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने दावा किया वे पिछले तीन दिनों से कैथल में जनजागरण अभियान के तहत लगभग 200 गांवों का दौरा कर चुके हैं और इन दौरों में जनता में कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ काफी गुस्सा पाया। उन्होंने दावा किया कि अन्य जिला मुख्यालयों की अपेक्षा कैथल का प्रदर्शन सबसे बड़ा और सफल होगा। उन्होंने भाजपा हजकां गठबंधन पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं, ठगबंधन है जो दाव लगाने का प्रयास कर रहे हैं। यह गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले ही टूट जाएगा। अभय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा से दुखी है। प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई का बोलबाला है ऐसे में प्रदेश की बिगड़ी परिस्थितियों को देखते हुए तीसरे र्मोचे की संभावनाएं बढ़ गई है और इनेलो भी इसमें प्रयासरत है। बातचीत के दौरान विधायक रामपाल माजरा ने बताया कि 31 मार्च को लगभग करोड़ों रुपए के चेक बाउंस हो गए। जबकि इस दिन सभी चेक क्लियर होते हैं। इतना ही नहीं, कैथल जिले में भी डी प्लान के 9 करोड़ रुपए लैप्स हो गए। इससे पहले अभय चौटाला ने गांव नौच, बुढ़ाखेड़ा, कैथल के प्रताप गेट में पार्षद प्रदीप शर्मा के वार्ड में भी विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता को इनैलो की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाया। विधायक अभय चौटाला ने गुरुवार को गांव सिल्लाखेड़ा, कुतुबपूर, भानपुरा, दीवाल, धूंधरेहड़ी, गुहणा, दिल्लोंवाली, बुढ़ाखेड़ा, संगतपुरा, नंदसिंह वाला, सांघन, मालखेड़ी, पाडला, छौत, गढ़ी, फ्रांसवाला आदि गांवों का भी जनजागरण अभियान के तहत दौरा किया। इस अवसर पर कलायत के विधायक रामपाल माजरा, इनेलो जिलाध्यक्ष कैलाश भगत, राज्य कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश काला, इनेलो जिला प्रवक्ता धर्मवीर कैमिस्ट, संजय जागलान, कृष्ण पिलनी हल्का प्रेस प्रवक्ता पूंडरी, सूबे सिंह कुराड़ हल्का प्रेस प्रवक्ता कलायत, सुभाष बैनीवाल, जोरा सिंह बैनीवाल, राजकुमार बैनीवाल, तेलूराम, वेदप्रकाश, भागाराम, राममेहर, प्रवीण बैनीवाल, शमशेर, राजकुमार पूरी, ईश्वर क्योड़क सहित अन्य इनेलो पदाधिकारी मौजूद थे। पूंडरी, (अनिल लाम्बा) देश का पेट भरने वाले किसानों के लिए खेती अब घाटे का सौदा बन चुकी है अगर अब भी किसानों के लिए कोई ठोस रणनीति न बनाई गई तो किसान खेती छोड़ देंगे। उक्त शब्द ऐलनाबाद के विधायक एवं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहे। वे वीरवार सुबह इनेलो नेता सज्जन सिंह ढुल के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान को गेहूं का समर्थन मूल्य 2000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलना चाहिए। किसानों के लिए अलग बजट बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो बजट केंद्र सरकार बनाती है उसमें भी किसानों के लिए कोई ठोस रणनीति बनाई जा सकती है। इस मौके पर उनके साथ सज्जन सिंह ढुल, पूर्व विधायक मक्खन सिंह, लीलाराम म्योली, रामप्रकाश गोगी, अजमेर गोलन, रामपाल धीमान व हलका प्रेस प्रवक्ता कृष्ण पिलनी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment