Thursday, April 5, 2012

कभी भी हो सकते हैं मध्यावधि चुनाव : चौटाला रोहतक, 5 अप्रैल (अनिल लाम्बा) इनेलो प्रमुख एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज रोहतक में मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर बरसे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को तव्वजो दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने नियमों को ताक पर रखकर अपने नजदीकी रिश्तेदार को शिक्षा भर्ती बोर्ड का चैयरमैन नियुक्त किया है। चौटाला ने ऐलान किया कि कल स्व. चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि पर इनेलो प्रदेश भर में बिजली, पानी और गेहंू के बढते दामों व अराजकता के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । चौटाला आज नए बस स्टैंड के पास स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने रिश्तेदार नंदलाल पूनिया को नियमों को ताक पर रखकर शिक्षा भर्ती बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार दिवालिया हो चुकी है। सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा तथा बुढापा पेंशन देने में सरकार असमर्थ है। उन्होने फाइनांस कमिशनर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस अधिकारी के खिलाफ 95 करोड़ रु. के गबन का केस दर्ज हो । ऐसे भ्रष्ट नौकरशाहों की वजह से सरकार ऑवरड्राफ्ट हो चुकी है। मुख्यमन्त्री को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए। मुख्यमन्त्री भूपेन्द हुड्डा की गलत नीतियों के कारण हरियाणा सरकार 60 हजार करोड़ की कर्जदार हो चुकी है। सरकार बिजली केे निजीकरण की योजना बना रही है। जिसे हरियाणा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। तीसरे मोर्चे बारे पूछे एक प्रश्न बारे इनेलो प्रमुख ने कहा कि आज पूरे देश के लोग राष्ट्रीय पार्टी कांगे्रस और भाजपा से आजिज हो चुके हैं। ऐसे में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लोक सभा के मध्यावधि चुनावों की संभावना जताई। आज बीजेपी नेता गुलशन कवातड़ा व अशोक मक्कड़ ने अपने सैकडों समर्थकों सहित बीजेपी छोड कर चौ. ओमप्रकाश चौटाला के सामने इनेलो का दामन थामने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला प्रधान सतीश नान्दल, धर्मपाल मकडौली, कृष्ण कौशिक, बलवन्त मायना, जितेन्द्र बल्हारा, प्रदीप एडवोकेट, रविन्द्र बखेता आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment