Friday, April 6, 2012

इनेलो कार्यकर्ता सड़कों पर

इनेलो कार्यकर्ता सड़कों पर करनाल,(अनिल लाम्बा) : सरकार पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते इनेलो कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया। रोड़ धर्मशाला में एकत्रित होने के बाद कार्यकर्ता प्रदर्शन करते कमेटी चौक, सब्जी मंडी से होते हुए जिला सचिवालय पहुंचे। सचिवालय में सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करने के बाद एडीसी एमके पांडुरंग को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा। इनेलो ने ज्ञापन में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि, बुढ़ापा पेंशन का समय पर वितरण न होना, आय की सीमा का प्रावधान, गुलाबी व पीले कार्ड बेवजह रद्द होना, गेहूं का उचित समर्थन मूल्य निर्धारित नहीं करने व लचर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने की अपील की। पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र संधू ने कहा कि हुड्डा सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि कर उपभोक्ताओं पर करोड़ों का अतिरिक्त बोझ डाल दिया। बिजली वितरण निगमों में कुप्रबंधन की वजह से घाटा हो रहा है जिससे निपटने के ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे। इनेलो बढ़ाई गई बिजली दरें वापस करने की मांग करती है। बुजुर्गो की बकाया पेंशन राशि तत्काल प्रभाव से दी जाए और आय की सीमा को समाप्त किया जाए। पात्र परिवारों के बीपीएल कार्ड बनाए जाएं। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1285 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जोकि लागत के हिसाब से काफी कम है। इस रेट को 2000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। प्रदेश में अपराधों की संख्या बढ़ रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष यशवीर राणा, जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़, विधायक मामू राम, अशोक कश्यप, नरेंद्र सांगवान, पूर्व विधायक रेखा राणा, रामकुमार ऐबला, ओमप्रकाश सलूजा, बलजीत टूर्ण, इंद्रजीत गोराया, जसविंद्र गढ़ीबीरबल, दीपचंद राणा, गुरदेव रंबा, फूल सिंह मंजूरा, ज्ञान सिंह चावला, संतोष यादव, मैमन हैदर, प्रकाश कौर, सतेंद्र पूनिया, प्रेम शाहपुर, अमनदीप चावला, मोहित शर्मा, अमन शर्मा, जगरूप संधू, सतपाल, हरि सिंह संधू, प्रह्लाद चहल, जयप्रकाश कांबोज, राजेश कल्याण, जेपी दूहन, सतीश पोसवाल, रणबीर भुंबक व अजमेर सिंह मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment