Friday, April 6, 2012

महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरा इनेलो

हुड्डा सरकार जनविरोधी निर्णय कर रही है स्वर्गीय चौधरी देवीलाल एक इतिहास पुरूष थे- डा.चौटाला महिलाओं ने भी प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लिया हिसार,(अनिल लाम्बा) : हुड्डा सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाई गई बिजली की दरों, बुढ़ापा पेंशन में देरी व इसमें लागू की गई शर्तों, गेहूं का उचित मूल्य न मिलने तथा लचर कानून व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को जनता सडक़ों पर उतर आई। इनेलो के प्रधान महासचिव डा. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हजारों लोगों ने इनेलो के बैनर तले प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। मंहगाई से त्रस्त महिलाओं ने भी प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। भारी संख्या में लोगों ने ताउ देवीलाल पार्क से लेकर आईजी चौक तक प्रदर्शन कर हुड्डा सरकार के प्रति अपना विरोध जताया और प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले डा. अजय सिंह चौटाला, राज्यसभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा, जिला प्रधान उमेद सिंह लोहान, विधायिक सरोज मोर सहित हजारों लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की पुण्य तिथि पर आज ताउ देवीलाल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। डा. चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल एक इतिहास पुरूष थे और उनके गरीब, किसान व कमेरे वर्ग के लिए किए गए उनके संघर्ष की मिसाल पूरे विश्व में दी जाती है। आज के हालात के मुताबिक चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल कर प्रदेश की जनता को संघर्ष करना पड़ेगा जिससे कि हुड्डा सरकार की निरंकुश नीतियों पर लगाम लगा कर ऐसी जनविरोधी सरकार से पीछा छुड़वाया जा सके। प्रदर्शन में उमड़े भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए डा. चौटाला ने कहा कि हुड्डा सरकार लगातार प्रदेश की जनता को अंधेरे में रख कर जनविरोधी निर्णय कर रही है। बिजली की दरों में किए गए निर्णयों पर टिप्पणी करते हुए डा. चौटाला ने कहा कि सरकार ने जनता को बरगलाने के लिए बिना कर बजट पेश किया और उसके बाद न केवल बिजली की दरों में वृद्धि की बल्कि कलेक्टर रेट में कई गुना बढ़ोतरी कर अपना असली चरित्र उजागर कर दिया। 24 घंटे बिजली के सारे सीएम की घोषणाएं कुड़ेदान में चली गई हैं और जनता को चार से पांच घंटे भी बिजली नहीं मिलती।प्रदेश में वृद्धों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है वहीं उनकी पेंशन काटने के लिए अनावश्यक शर्तों थोप दी गई हैं जिसके कारण यह पेंशन अब बुजूर्गों की टेंशन बन गई है। जनता गरीबों के पीले व गुलाबी कार्ड काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने मांग की कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2000 रूपये प्रति क्विंटल घोषित करे। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आज जनता खौफ भरी जिंदगी जी रही है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि अभी तो इस कुशासन का ट्रेलर मात्र है, पिक्चर तो पूरे वर्ष चलेगी। फतेहाबाद पर प्रस्तावित परमाणु बिजली संयत्र बारे उन्होंने दोहराया कि लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डाल कर इनेलो इस संयत्र को इनेलो किसी कीमत पर नहीं लगने देगी, इसके लिए चाहे कितनी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जर्मनी में यात्रा करके लौटे हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी में परमाण बिजली संयत्र पूरी तरह से बंद हो चुके हैं और वहां पर सरकार सौर व पन बिजली परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है। अमेरिका भी अपना परमाण कचरा मैक्सिकों में जमीन किराए पर लेकर सेंकड़ों मीटर जमीन के नीचे दबा रही है। डा. चौटाला ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सरकार कर हर मंत्री केवल भ्रष्टाचार करने के लिए कुर्सी पर बैठा हो। हर नई सुबह की शुरूआत नई सुबह से होती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की हर परत के नीचे एक बड़ा घोटाला है और सरकार का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है। उन्होंने कहा कि इनेलो ऐसी जनविरोधी नीतियों को किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी और जनता के साथ मिल कर संघर्ष करेगी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों को इस्तेमाल कर तडफ़ती जतना को राहत प्रदान करें। महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पूर्व मंत्री कंवल सिंह,राजमल काजल,रमेश गोदारा,रणपतराम नूनियाँ, सुदेश चौधरी,अशोक पूनिया, भागीरथ नंबरदार, कर्णं सिंह दैप्पल,सुरेश गोयल भी स्व. कुष्ण मुआल ने भी चौधरी देवीलाल को श्रद्धाजंलि दी।

No comments:

Post a Comment