Saturday, April 28, 2012

राज्यसभा की सदस्यता कबूल करने के सचिन तेंडुलकर के फैसले से संजय मांजरेकर हैरान

नई दिल्ली (इंडिया विसन) : पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि सचिन तेंडुलकर के राज्यसभा की सदस्यता कबूल करने से उनको हैरानी हुई है. सचिन के साथ खेल चुके मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सचिन ये प्रस्ताव स्वीकार करेंगे. राज्यसभा की सदस्यता कबूल करने के सचिन तेंडुलकर के फैसले से संजय मांजरेकर हैरान है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सचिन के साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मांजरेकर ने सचिन के फैसले पर कहा, मैं इस खबर से हैरान हूं. पहले नॉमिनेशन की खबर ने चौंकाया और जब सचिन ने राज्यसभा सदस्य बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो ये मेरे लिए और ज्यादा हैरान करने वाली बात थी. पीटीआई के मुताबिक संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्हें कभी नहीं उम्मीद थी कि सचिन ऐसा फैसला भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन को लेकर मैंने जो कल्पना की थी, उसमें क्रिकेट कोचिंग, बिजनेस या फिर सामाजिक कार्य में उनकी सक्रियता का अनुमान लगाया था. लेकिन ऐसा तो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सचिन रिटायरमेंट के बाद या करियर के इस दौर में राज्यसभा सांसद बनेंगे. हालांकि, संजय मांजरेकर ने ये भी कहा कि सचिन अगर चाहें तो राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए वक्त निकाल सकते हैं. मांजरेकर का कहना था, आज कल वो ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में सचिन अगर चाहें तो राज्यसभा के लिए वक्त निकाल सकते हैं. मांजरेकर ने कहा कि वो सचिन को काफी दिनों से जानते हैं, लेकिन उन्हें ये अंदाज़ा नहीं था कि सचिन में ऐसा रुझान भी छिपा है, जिसके चलते वो राज्यसभा की सदस्यता के लिए हामी भर देंगे.

No comments:

Post a Comment