Sunday, April 29, 2012

जेल नंबर 4 अब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का नया ठिकाना

नई दिल्ली(इंडिया विसन): तिहाड़ जेल नंबर 4 अब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का नया ठिकाना है। इस वार्ड में इससे पहले सुरेश कलमाड़ी को रखा गया था। शनिवार को सीबीआइ कोर्ट द्वारा चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाने के बाद बंगारू को जेल नंबर 4 के वार्ड नंबर 15 में रखा गया है। 
डीआइजी [तिहाड़ जेल] आरएन शर्मा ने बताया कि जेल नियमों के मुताबिक जिस तरह की सुविधाउन्हें मिलनी चाहिए, वह उन्हें प्रदान की गई है। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेल में एक पंखा, एलसीडी टीवी, बाथरूम व टॉयलेट का प्रबंध है। मच्छरों से बचाव के लिए जेल प्रशासन ने कमरे में क्वायल भी दे रखी है।

तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि बंगारू लक्ष्मण को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं हैं। ऐसे में उनकी दवाई का भी बंदोबस्त किया गया है। रात के खाने में रोटी-दाल दी जाएगी। रही बात मुलाकात करने की तो जेल प्रशासन के नियमों के अनुसार रविवार को किसी भी कैदी को बाहरी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं दी जाती है। लिहाजा बंगारू लक्ष्मण से भी उनके सगे-संबंधी या कोई अन्य व्यक्ति सोमवार को मिल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि ग्यारह साल पुराने काल्पनिक रक्षा सौदा मामले में एक फर्जी कंपनी से रिश्वत लेने के दोषी बंगारू को सीबीआइ की विशेष अदालत ने शनिवार को चार साल के कठोर कारावास और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। जुर्माने की राशि नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भी काटनी होगी। अदालत ने उन्हें शुक्रवार को दोषी ठहराया था। सजा सुनाए जाने के बाद बंगारू को तिहाड़ भेज दिया गया। उन्हें जेल नंबर चार के उसी वार्ड में रखा गया है, जहा राष्ट्रमंडल घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को रखा गया था। बंगारू के वकील ने कहा, फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।

No comments:

Post a Comment