Friday, April 6, 2012

कांग्रेस ने हमेशा किया किसानों का शोषण : अभय चौटाला

कांग्रेस ने हमेशा किया किसानों का शोषण : अभय चौटाला कैथल/पूंडरी, (अनिल लाम्बा) : इनैलो के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सबसे ज्यादा शोषण किसानों के साथ किया है। वे गत देर सांय युवा नेता जलविंद्र बरसाना के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा किसानों को पहले जब बासमती के अच्छे भाव थे कहते थे कि हुड्डा के राज में जीरी गई जहाज में, अब जब किसानों की वहीं बासमती धान जो 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी थी सरकार की गलत नीतियों की वजह से 1500 से 1800 रुपए तक भाव में पिटी। जब विधानसभा के अंदर भी उनकी पार्टी द्वारा हुड्डा के उस नारे को याद करवाया जाता है तो वे अपने सर नीचे कर लेते है, जिसकी वजह से किसानों को मजबूरन कहना पड़ रहा है कि हुड्डा तेरे राज में जीरी गई ब्याज में। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अशांति का माहौल बना हुआ है। सरकार की नीतियों से प्रदेश तो कर्ज में डूब रहा है, वहीं हर वर्ग भी दुखी हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इनैलो का शासन आने पर बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाकर 1000 रुपए व बेरोजगारी भत्ता बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर राजाराम माजरा, बलवान कोटड़ा, अमर सिंह जडौला, रणधीर फौजी, बलराज फतेहपुर, रामफल मोर, जीवन भट्ट, जयपाल जांबा, मनीष खुराना सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment