Friday, April 6, 2012

केंद्र में अगली सरकार एनडीए की : कुलदीप बिश्नोई

महंगाई आज सातवें आसमान पर-कुलदीप बिश्नोई सरकार नित नए घपलों, घोटालों को अंजाम दे रही है..... हांसी, (अनिल लाम्बा) : हरियाणा जनहित कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से महंगाई आज सातवें आसमान पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल समेत दैनिक जरूरत की वस्तुओं के दाम दिनों बढ़ रहे हैं। आम आदमी को दो जून की रोटी जुटा पाना भी दुश्वार होता जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार नित नए घपलों, घोटालों को अंजाम दे रही है। आम आदमी का पेट काटकर अपनी तिजोरियां भरने वाले कांग्रेसी जान लें कि यही आम आदमी उसे उखाड़ फैंकने में अब देर नहीं लगाएगा। कांग्रेस ने आज आम आदमी को सडक़ पर ला दिया है। रोजगार की तलाश में पढ़े लिखे युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सांसद कुलदीप बिश्नोई शुक्रवार को हांसी हलके के गांव कुतुबपुरा, लालपुरा, कुलाना, भाटला, चैनोत, घिराय, धर्मपुरा, भीमनगर, ढाणी बुखारी, जग्गा बाड़ा, बाड़ा सुलेमान, सैनीपुरा, राजीव नगर, बीड़ फार्म, ढाणी पाल, दयाल सिंह कालोनी, गगन खेड़ी, कुंभा, थुराना, जमावड़ी, शेखपुरा तथा चदरपुल समेत 22 गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। धन्यवादी दौर में हलके के लोगों ने भारी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया तथा पगडिय़ां, फूल-मालाएं व नोटों की मालाएं पहनाकर उन्हें सिर-आंखों पर बिठाया। इस दौरान हजकां अध्यक्ष लोगों के दुख-सुख में भी शामिल हुए। हजकां अध्यक्ष ने कहा कि जनता कांग्रेस के घोटालों से गुस्से में है तथा राज्य के लोग हुड्डा की झूठी घोषणाओं से ऊब चुके हैं। प्रदेश की जनता चौटाला के गुंडाराज को आज तक भूली नहीं इसलिए इनेलो को सत्ता सौंपना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि हजकां-भाजपा गठबंधन ही जनता के सामने स्वच्छ एवं मजबूत विकल्प है। प्रदेश के हर क्षेत्र से लोग इनेलो व कांग्रेस छोडक़र गठबंधन में शामिल हो रहे हैं, जिससे विरोधी पार्टियों में बेचैनी है। सांसद ने भाजपा के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि केन्द में आगामी सरकार एनडीए की बनेगी, वहीं हरियाणा में हजकां-भाजपा गठबंधन जीत का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हजकां-भाजपा की सरकार बनने पर बिना किसी भेदभाव के एकसमान विकास कार्य करवाए जाएंगे तथा हर क्षेत्र को विकास कार्यों व सरकारी नौकरियों में बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक अमीरचंद मक्कड़, जिला प्रधान रणधीर पनिहार, रतन सिंह सैनी, हलका प्रधान राजपाल सिंघवा व रवींद्र बहार देशराज सरपंच, जगमेंद्र जांगड़ा, संतोष ढुल, राजबाला उकलाना, राकेश खटक, कुक्कु सरदार, रमेश खरकड़ा, सर्वेश सैनी, पवन वाल्मीकि, सचिन गिरधर आदि सहित भारी संख्या में हजकां-भाजपा नेता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment