Sunday, April 29, 2012

दो बसों क़ी टक्कर में बीस क़ी मौत

गोरखपुर, (इंडिया विसन) ; उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को दो बसों की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 बुरी तरह से घायल हो गए। सड़क हादसा सरकारी और निजी बस के बीच जबरदस्त टक्कर की वजह से हुआ। जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम कस्बे के पास यह हादसा हुआ है। निजी बस गोरखपुर से सिनौली जा रही थी जबकि दूसरी बस गोरखपुर आ रही थी। दोनों ही बसों की गति अधिक होने की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सके। बता दें कि रोडवेज हो या डग्गामार बस, दोनों में ही ज्यादा से ज्यादा सवारी भरने और चक्कर पूरा करने की प्रतियोगिता होती है। निजी बस में चूंकि ज्यादा यात्री थे इसलिए उसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। रोडवेज बस से भिड़ंत के बाद निजी बस 4 से 5 बार पलट गई। ज्यादातर मौत भी इसी बस के अंदर हुई। अभी इस हादसे में डेढ़ से दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं, जिससे मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। लेकिन अभी तक के आधिकारिक आंकड़े में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने भी बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही कहा कि हादसे के कारणों पता नहीं चल सका है। जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment