चंडीगढ़, (इंडिया विसन) : हरियाणा में बिजली-पानी संकट व गेहूं को लेकर किसानों को पेश आ रही दिक्कतों को लेकर इनेलो ने हुड्डा सरकार की तीखी आलोचना की है। इनेलो के प्रधान महासचिव तथा डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की जनता बिजली-पानी संकट को लेकर बेहद परेशान है और त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा पाई।
आज यहां मीडिया से रूबरू हुए चौटाला ने कहा कि इनेलो विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में बिजली संकट, ताप बिजलीघरों के लिए घटिया मशीनरी की खरीद व प्रदेश से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर 12 मई को हरियाणा के राज्यपाल महामहिम जगन्नाथ पहाडिय़ा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन देंगे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला करेंगे। इनेलो विधायक ने मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी प्रकरण में सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए तुरंत स्थिति स्पष्ट करने को कहा।पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मंत्री जगदीश नैयर, इनसो के प्रदेश प्रभारी प्रो. रणधीर सिंह चीका व इनेलो के मीडिया प्रभारी राम सिंह बराड़ भी मौजूद थे। इनेलो विधायक ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और आए दिन केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा घपले और घोटाले किए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सबसे ज्यादा खराब स्थिति मुख्यमंत्री के गृह जिले की है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की जानमाल की सुरक्षा करने में विफल रही है और झूठी घोषणाओं व फर्जी आंकड़ों से लोगों को बहकाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा पिछले आठ साल से बिजली को लेकर एक ही राग अलाप रहे हैं कि बिजली समस्या उन्हें विरासत में मिली लेकिन वे यह नहीं बता रहे कि उन्होंने पिछले आठ सालों के दौरान क्या किया है। आज प्रदेश के लोगों को मुश्किल से मात्र चंद घंटे ही बिजली मिल रही है और आए दिन बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यमुनानगर व खेदड़ के ताप बिजलीघर कभी भी सुचारू रूप से चल नहीं पाए हैं।

No comments:
Post a Comment