Monday, May 7, 2012

कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम व बेटी बचाओ के लिए चलाए गए अभियान जारी रखे जायेंगे : ड़ी. सी.


करनाल, (इंडिया विसन) : श्रीमती रेनू एस फुलिया, आई.ए.एस. ने आज बाद दोपहर करनाल जिला  के उपायुक्त के रूप में पद भार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व श्रीमती फुलिया हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में मुख्यालय चंडीगढ़ में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। 
स्थानीय लघु सचिवालय में स्थित पहली मंजिल पर अपने कार्यालय में प्रवेश से पहले उपायुक्त को भूतल पर पुलिस टुकड़ी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर  दिया गया, सचिवालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने करनाल पहुंचने पर उपायुक्त को मुबारकबाद देते हुए पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। 
श्रीमती रेनू एस फुलिया ने कार्य भार ग्रहण करते ही मीडियाकर्मियों से भेंट के दौरान बताया कि हरियाणा सरकार की नीतियों व जनहित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ जनता को स्वच्छ प्रशासन देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। गर्मी के मौसम में जिले के हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो,  शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई सुनिश्चित हो, शहर का सौन्दर्यकरण, अवैध कालोनियों पर अंकुश तथा सरकार की उदारवादी पैंशन योजना से लोगों को दिक्कतें न हो, भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। 
मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि जिला में पूर्व में शुरू किए गए कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम व बेटी बचाओ जागरूकता अभियान, स्वच्छता, पोलीथिन थैलियों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करना तथा सामाजिक उत्थान के लिए चलाए गए अभियान जारी रखे जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति प्रत्येक कार्यदिवस में 11 से 12 बजे के दौरान उनके कार्यालय में आकर अपनी शिकायत अथवा प्रार्थना पत्र दे सकता है। बता दें कि बतौर उपायुक्त करनाल में श्रीमती रेनू एस फुलिया की प्रथम नियुक्ति है। 

No comments:

Post a Comment