Wednesday, May 9, 2012

सरकार के चहेते यूपी के गेहूं की हरियाणा में चोरी छिपे खरीद शुरू करवा कर करोड़ो के वारे-न्यारे कर रहे हैं : चौटाला

करनाल, (इंडिया विसन) : इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने आज कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार ने हरियाणा की मंडियों में पड़ौसी राज्यों के किसानों की गेहूं खरीद पर रोक लगाकर किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है
उन्होंने कहा कि अब सरकार के चहेते यूपी के गेहूं की हरियाणा में चोरी छिपे खरीद शुरू करवा कर करोड़ो के वारे-न्यारे कर रहे हैं, जिससे प्रदेश का किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। श्री ओमप्रकाश चौटाला आज करनाल में आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इनेलो प्रमुख ने कहा कि हुड्डा सरकार ने किसानों का ध्यान अपनी विफलताओं से हटाने के लिए पड़ौसी राज्यों के गेहूं की हरियाणा में खरीद पर रोक की घोषणा की है ताकि प्रदेश के किसानों की गेहूं खरीद में हो रही देरी पर सरकार को किसानों के रोष का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि  सच्चाई यह है कि इस झूठी रोक की आड़ में सरकार के चहेतों को यूपी का गेहूं 1100 रूपये किवंटल के हिसाब से खरीद कर हरियाणा की मंडिय़ों में 1285 रूपये की दर से बेचने की छूट देकर करोड़ो के वारे-न्यारे किये जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही किसान विरोधी रही है और गेंहू खरीद में की जा रही धांधलियों से पहले इसी तरह सरकार के चहेतों द्वारा गन्ना खरीद में व्यापक धांधली बरती गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चेहते शुगर मिल मालिकों को करोड़ों का लाभ पहुंचाने की गर्ज से इस बार गन्ने का खरीद मूल्य यूपी से 19 रुपये कम रखा था, जबकि पिछली बार गन्ने का मूल्य यूपी से 10 रुपये अधिक था। ऐसे में सरकार ने गन्ने की फसल खरीद के दौरान भी प्रदेश के किसानों को 29 रुपये प्रति क्विंटल का नुक्सान पहुंचाते हुए शूगर मिल मालिकों के साथ साठ-गांठ कर करोड़ो के वारे न्यारे किये थे। उन्होंने कहा कि गन्ने व कपास की फसल की बिक्री के दौरान कभी निर्यात पर रोक लगाना व कभी निर्यात खोलना किसानों के साथ सरासर धोखा है।
इस अवसर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा कि कार्यकत्र्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है जिस पार्टी के कार्यकत्र्ता जितने अधिक कर्मठ, निष्ठावान व जुझारू होंगे उस पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं और ऐसे में पार्टी के प्रत्येक कार्यकत्र्ता का यह फर्ज बनता है कि वह प्रदेश की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए इस कुशासन से आम आदमी को मुक्ति दिलाने का काम करें। इस अवसर पर अन्य दलों के अनेक पदाधिकारियों ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की।

1 comment: