Tuesday, May 8, 2012

गेस्ट हाऊस पर रेड, युवक युवतियां काबू पकड़े जाने के बाद आंसुओं का सैलाब नहीं थम रहा युवतियों का पकड़े गए युवक और युवतियां कालेज की पुलिस चेतावनी दे कर कर सकती है रिहा


करनाल, (इंडिया विसन) : आज पुलिस ने बस स्टैंड के सामने लिंक रोड पर स्थित एक गेस्ट हाऊस में रेड कर दो युवक-युवतियों कोपकड़ा है। रेड में लेडीज पुलिस कर्मियों की भी मदद ली गई। रेड के बाद दोनों युवतियों और लड़कों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। खबर है कि इन छात्र-छात्राओं की पहली गलती को देखते हुए पुलिस उन्हें चेतावनी दे कर छोड़ सकती है। पुलिस की इस अचानक रेड के बाद से दोनों युवतियां बेहद घबराई हुई है। बताया जाता है कि युवतियां लगातार पुलिस के सामने अपने बचाव के लिए गिड़गिड़ा रहीं है और अपने भविष्य की दुहाई दे रही है। बड़ा सवाल ये हैं कि आखिर गेस्ट हाऊस मालिक पैसे के लालच में कैसे कच्ची उम्र के बच्चों को होटलों में कमरे मुहैया करा रहे हैं? जाहिर तौर पर युवक-युवतियों के भविष्य को देखते हुए एक बार उन्हें छोड़ भी दिया जाएं मगर उन होटल मालिकों और गेस्ट हाऊस मालिकों का क्या जो इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment