Wednesday, May 9, 2012

कुरुक्षेत्र में 21 मई को सूर्यग्रहण लाखों लोग ब्रहमसरोवर और सन्निहित सरोवर में लगाएंगे डुबकी

चंडीगढ़, (जयश्री राठौड़) : कुरुक्षेत्र में 21 मई को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले के दौरान करीब साढे तीन लाख लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। विदेश और देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई को लगने वाले सूर्यग्रहण का समय सुबह 2 बजकर 26 मिनट से लेकर 5 बजकर 17 मिनट तक होगा। परंतु कुरुक्षेत्र में सूर्योदय का समय 5 बजकर 29 मिनट का है। इस प्रकार सूर्यग्रहण इस क्षेत्र में नजर नहीं आएगा। श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने आंकलन लगाया है कि सूर्यग्रहण मेले पर करीब साढे तीन लाख लोग ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर के पवित्र जल में मोक्ष प्राप्ति के लिए स्नान करने के लिए पंहुचेंगे।  जिला उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर पूरी तरह तैयार होने के लिए कहा है। सभी विभागों के अधिकारी 11 मई तक अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने एसडीएम सतबीर कुंडु को मेला प्रशासक और डीडीपीओ गगनदीप सिंह को मेला अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस महकमे के अधिकारियों, ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर पर सफाई व अन्य व्यवस्था के लिए केडीबी, यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बस सेवा और पिहोवा रोड, ढांड रोड व झांसा रोड पर अस्थाई बस स्टेंड बनाने के लिए जीएम रोडवेज, मेला क्षेत्र व आस-पास की सड़कों की मुरम्मत के लिए एक्सिइन लोक निर्माण विभाग, मेला क्षेत्र व शहर में बिजली व्यवस्था के लिए एक्सिइन बिजली विभाग, प्रचार-प्रसार व मीडिया सेंटर के लिए डीआईपीआरओ, प्राथमिक चिकित्सा व सरोवरों के पानी में फिटकरी डालने के लिए सीएमओ, पीने के पानी और शौचालयों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग, सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने  हेतु नगर परिषद के ईओ, केडीबी सचिव व हुडा के संपदा अधिकारी को आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा अग्निशमन प्रबंधों, मोटर बोट व तैराकों के साथ-साथ रसोई गैस व रियायती दर पर खाने-पीने की विशेष दुकानों के लिए डीएफएससी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलवे स्टेशन पर गाडिय़ों, पीने के पानी और सफाई व्यवस्था के पु ता इंतजाम रेलवे विभाग को करने होंगे।  20 मई को यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं व अन्य जगहों का प्रबंध करना होगा। सामाजिक संस्थाओं से तालमेल बनाकर श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए काम करना होगा। जिला उपायुक्त ने मेले के दौरान ट्रेफिक की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष हिदायत जारी की हैं।

No comments:

Post a Comment