Sunday, May 6, 2012

युवकों द्वारा जमकर उत्पात मचाने की घटना कभी सहन नहीं होगी : कथूरिया


करनाल, (इंडिया विसन) : शनिवार शाम सैक्टर-7 की मार्कीट मे कुछ युवकों द्वारा जमकर उत्पात मचाने के बाद रविवार को भी मार्कीट के दुकानदारों ने मार्कीट में धरना दिया और दुकानें बंद रखी। आज सैक्टर-7 के दुकानदारों से मिलने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश कथूरिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने एस.पी. राकेश कुमार आर्य को मामले से अवगत करवाया और उत्पाती युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बाद में थाना सिविल लाइन प्रभारी सतीश कुमार तथा चौंकी इंचार्ज सुखेंद्र कुमार से इस मामले को लेकर मुलाकात भी की। भाजपा नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि इस तरह की घटना कभी सहन नहीं होगी। पुलिस को तुरंत इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए तो वह दुकानदारों के साथ मिलकर आंदोलन तक करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि सैक्टरों में अक्सर ऐसी घटनाओं को शरारती युवाओं द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जिससे घरों से लड़कियों व महिलाओं का निकलना तक दूभर हो गया है। गौरतलब है कि शनिवार शाम को सैक्टर-7 की मार्कीट में ट्यूशन सैंटर के बाहर युवकों द्वारा दर्जनों स्कूटियों की लाइटें तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। युवक मोटरसाइकिलों पर सवार थे और उनके हाथों में डंडे व ङ्क्षबड़े थे। दुकानदारों ने जब युवकों का विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की। भाजपा नेता ने कहा कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करते हुए आरोपियों को पकड़े और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इस मौके पर दुकानदार पवन शर्मा, जोगेंद्र कुमार, इंद्रपाल, सुरेंद्र, रूपलाल ने मांग की कि मार्कीट में पी.सी.आर. तैनात की जाए। भाजपा नेता के साथ अजय तनेजा, वीरेंद्र गुर्जर, सिकन्दर सलमानी व गुरमीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment