Sunday, May 6, 2012

नाम के जाप मात्र से ही जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं : महंत हेमंत दास


करनाल, (इंडिया विसन) : सैक्टर-8 स्थित श्री राम मंदिर में चल रहे आध्यात्मिक ज्ञानोपदेश एवं सत्संग समारोह का आज समापन हुआ। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस मौके पर ज्ञानोपदेशक महंत श्री हेमंत दास जी महाराज ने प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश कथूरिया मौजूद थे। महंत जी ने कहा कि प्रभु श्री राम के नाम में अद्भुत शक्ति है। मात्र उनके नाम के जाप मात्र से ही जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने श्री राम के जीवन से जुड़ी बातों पर विस्तारपूर्वक लोगों को बताया। इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भाजपा नेता के साथ अजय तनेजा, वीरेंद्र गुर्जर, सिकन्दर सलमानी व गुरमीत ङ्क्षसह सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment