Tuesday, May 8, 2012

कांग्रेस के राज में हर वर्ग दुखी और परेशान : हरपाल रोड

करनाल, (इंडिया विसन) :  इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के जिला प्रधान यशवीर राणा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर आम आदमी का शोषण कर रही है। सरकार की नीतियां यह साबित कर रही हैं कि गरीब आदमी से उसे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले व आपराध ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। कांग्रेस महंगाई और भ्रष्टाचार की जननी है। झूठे बहाने बनाकर तेल, डीजल व खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ाना इस सरकार की आदत बन गई है। महंगाई पर काबू पाने की बजाए इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला प्रधान ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम भ्रष्टाचार के मामलों में सामने आ रहे हैं। कोई भी कार्य करवाना हो तो पहले पैसे खिलाने पड़ते हैं। रोजाना नए-नए घोटाले सामने आ रहे हैं। एक तरफ जनता महंगाई के तले पिसती जा रही है दूसरी ओर ये लोग अपने घर भर रहे हैं। जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर वर्ग दुखी और परेशान है। कर्मचारी आए दिन अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं तो देश के अन्नदाता किसानों को यह सरकार मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा रही। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य नहीं दिया जा रहा। कई-कई दिन किसान का गेहूं मंडियों में पड़ा रहता है लेकिन एजेंसियां गीला व नमीयुक्त होने का बहाना बनाकर इसे नहीं खरीदती। किसानों को नियमित रूप से बिजली व पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। जिला प्रवक्ता ने कहा कि करनाल के गांव नरूखेड़ी में बीमारी से कई पशु मर चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। कोई भी अधिकारी अभी तक गांव का दौरा करने तक नहीं गया। हरपाल रोड़ ने कहा कि कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरेआम व्यापारियों का अपहरण कर फिरौती मांगी जाती है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, जिससे महिलाओं का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है। जिला प्रवक्ता ने दावा करते हुए कहा कि आने वाला समय इनेलो का है और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। गरीब आदमी के हित केवल चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में ही सुरक्षित रह सकते हैं।

No comments:

Post a Comment