अपराध समाचार
चोरी की मोटरसाईकिल समेत 2 काबू
करनाल, (इंडिया विसन) : अंबेदकर चौंक के निकट स्थित यूनियन बैंक के सामने से बीती 9 अप्रैल को एक बाईक उड़ाने वाले चोर को आज काबू कर लिया गया। यही नही पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। सी.आई.ए.-2 की टीम ने आवर्धन नहर के निकट से उत्तर-प्रदेश के गांव सुभरी के रहने वाले रामदास को काबू किया। पूछताछ के बाद रामदास ने बताया कि उसने यह मोटरसाईकिल केवल 15 हजार रूपए में चंद्र लाल निवासी नगला मेघा से खरीदी थी। बाद में पुलिस ने चंद्र लाल को भी गिरफ्तार किया। चंद्र लाल ने यह मोटरसाईकिल बैंक के सामने से चुराई थी।
एक किलो गांजा बरामद, एक काबू
करनाल, (इंडिया विसन) : नशे के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने शाम के समय रेलवे रोड़ के पास से उस समय काबू कर लिया जब वह संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा था। आरोपी का नाम शंभू सिंह निवासी शास्त्री नगर बताया जा रहा है। आरोपी की जब तालाशी ली गई तो उससे एक किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शराब पीते कई काबू
करनाल, (इंडिया विसन) : सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के आरोप में पुलिस ने बसंत बिहार के बिंद्र अर्जून गेट के उदय वीर तथा कृष्ण पाल, बिहार के राम राजी सैणी एवं बागपती के रामकुमार को काबू किया है। जब आरोपी शराब पी रहे थे तो पुलिस ने इन्हें काबू कर लिया।
शराब समेत 2 काबू
करनाल, (इंडिया विसन) : चोरी छिपे शराब का धंधा करने के आरोप में पुलिस ने मोदीपुर के रणजीत सिंह को काबू किया। उससे 160 बोतल शराब बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने राहड़ा के पदम सिंह को काबू किया। उससे 3 बोतल देसी शराब बरामद की गई।

No comments:
Post a Comment