Tuesday, February 2, 2016

सी. एम. सिटी में आज भी कानून अमीरों की चौखटों का रखवाला✒गरीबों के लिए कानून और अमीरों के लिए कानून जांच के नाम पर लीपापोती

करनाल, 3 फ़रवरी (अनिल लाम्बा) : भारतीय जनता पार्टी बड़े जोर शोर से भ्र्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है और बखान करती नहीं थकती किन्तु हरियाणा में भाजपा के विधायक मनोहर लाल खट्टर अपने निर्वाचन क्षेत्र यानि करनाल जो कि अब सी एम सिटी के नाम से जाना जाता है यहां पर कानून अमीरों के घरों की चौखटों का रखवाला और गरीबों को कानून का पाठ पढ़ाने पर लगा है क्या इस और सी एम खट्टर अपना ध्यान देंगे?
सी एम सिटी में मुकदमा दर्ज होना अलग बात है और उस पर कार्यवाही होना अलग बात जांच के नाम पर अमीरों को फायदा देने के लिए सी एम सिटी में कानून के रखवाले कार्य कर रहे हैं और गरीब व्यक्ति या ईमानदार व्यक्ति जिसकी कोई पहुँच नहीं होती उस पर मुकदमा दर्ज हो जाए तो उसे तुरन्त फुरन्त जेल के भीतर ठूंस दिया जाता है और अमीर लोग या अफसरशाही पर आरोप लगे या एफ आई आर दर्ज हो जाए तो वह सिर्फ और सिर्फ एफ आई आर तक ही सिमित हो कर रहती है और इन मामलों में कानून के रखवाले एक ही रटा रटाया जवाब देते हैं कि जांच चल रही है क्या जांच चल रही है इसका जवाब देना भी सीधे मुंह उचित नहीं समझते अब यदि सी एम ये सोचते हैं कि यह व्यर्थ में लिखा गया है तो वह अपने निर्वाचन क्षेत्र करनाल के थानों में दर्ज 1-1 मुकदमों की जांच किसी भी स्वतन्त्र एजेंसी से करवा फिर देखें कि आपकी सी एम सिटी में बैठे कानून के रखवाले आखिर क्या कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment