Tuesday, February 11, 2014

इंस्पैक्टर मनोज वर्मा और ए.एस.आई. राजभजन वर्मा हुए सस्पैंड अखिल के सोसाईड नोट में नाम आने पर हुआ था मामला दर्ज

करनाल, 11 फरवरी (अनिल लाम्बा) : करनाल में अखिल की आत्महत्या मामले में अखिल द्वारा लिखे गए सोसाईड नोट में इंस्पैक्टर मनोज वर्मा, इंस्पैक्टर अजीत राम तथा ए.एस.आई. रामभजन वर्मा का नाम आने के बाद उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में आज पुलिस  विभाग ने सी.एम. सिटी रोहतक में तैनात इंस्पैक्टर मनोज वर्मा तथा  करनाल स्थित सिविल लाईन थाने में तैनात ए.एस.आई. राजभजन वर्मा को आज सस्पैंड कर दिया। पुलिस विभाग ने सिविल लाईन थाना के एस.एच.ओ. अजीत राम के खिलाफ फिलहाल कोई विभागीय कार्रवाई नही की है। करनाल के एस.पी. अभिषेक गर्ग ने पुष्टि करते हुए  कहा कि इंस्पैक्टर मनोज वर्मा को रोहतक पुलिस तथा ए.एस.आई. रामभजन को करनाल पुलिस प्रशासन ने सस्पैंड किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि फिलहाल एस.एच.ओ.   अजीत राम के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नही की गई। इस पर विभाग आगे सोचेगा। काबिलेगौर है कि मरने से पहले अखिल ने जो सोसाईड नोट छोडा था उनमें इन तीनों पुलिस अधिकारियों का नाम था। हालांकि अखिल ने करनाल में रहे एस.पी. शशांक आन्नद का नाम भी लिखा था। लेकिन पुलिस विभाग ने एस.पी. के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की, लेकिन तीनों के खिलाफ धारा-306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सस्पैंड किए गए इंस्पैक्टर मनोज वर्मा तथा ए.एस.आई. रामभजन वर्मा फरार बताए जा रहे हैं। रोहतक में तैनात इंस्पैक्टर मनोज वर्मा मामला दर्ज होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। हालांकि एस.पी. ने स्पष्ट किया था कि पुलिस की कई टीमें इन अधिकारियों को पकडऩे में लगी है। विभागीय कार्रवाई होने के बाद सस्पैंड किए गए इंस्पैक्टर और ए.एस.आई. की मुसीबतें बढ़ गई हैं। विभाग ने संकेत दे दिया है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई नरमी नही बरती जाएगी।

No comments:

Post a Comment