Saturday, February 22, 2014

दुष्कर्म की शिकार छात्रा की हत्या को लेकर किया ग्रामीणों ने थाने का घेराव ग्रामीणों ने दिया पुलिस को एक सप्ताह का अल्टीमेटम

एस.पी. बोले :- विसरे और एफ.एस.एल. की रिर्पोट में होगा मौत और रेप के सही कारणों का खुलासा
आरोपियों को पकडऩे के लिए हुई पुलिस की कई टीमें गठित
करनाल/इंद्री, 22 फरवरी (अनिल लाम्बा) : दुष्कर्म के बाद 12 वीं कक्षा की छात्रा की हत्या के बाद गांव में हुई पंचायत में तनाव का माहौल रहा। आज ग्रामीण विधायक के साथ थाने में पहुंच गए और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। दिनभर पंचायत का दौर चलता रहा। मगर आखिरकार देर शाम ग्रामीण पंचायत के दौरान शव का संस्कार करने के लिए राजी हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए साफ कर दिया है कि एक सप्ताह के बाद पुलिस पोस्टमार्टम की तथा दूसरी रिर्पोटों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ेगी। देर शाम डी.एस.पी. बलजिंद्र सिंह व अन्य पुलिस दल मौके पर गांव में मौजूद था। डी.एस.पी. आज दोबारा घटनास्थल का जायजा लेने गए। इधर एस.पी. अभिषेक गर्ग ने पंजाब केसरी को बताया कि पोस्टमार्टम के लिए छात्रा के शव को पी.जी.आई. भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की रिर्पोट में मौत के कारणों का पूरी तरह से पता नही चल पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम की रिर्पोट में   किसी भी चोट का निशान नही आया है। जिससे छात्रा की मौत हुई है। पुलिस अन्य बिंदूओं पर विचार कर रही है। एस.पी. ने यह भी कहा कि रेप की असली पुष्टि भी एफ.एस.एल. तथा विसरे की रिर्पोट में आएगी और इस जांच को जल्दी से जल्दी भेजा जा रहा है। इधर देर शाम को डी.एस.पी. ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्दी से मौत के सही कारणों का ग्रामीणों के समक्ष खुलासा कर देगी। बाद में ग्रामीण देर शाम तक मान गए। रविवार को सुबह मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार उसके गांव में किया जाएगा। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में बेहद रोष है। काबिलेगौर है कि शुक्रवार की सुबह छात्रा का शव ईख के खेतों में मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि छात्रा का गैंगरेप किया गया है और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। एस.पी. अभिषेक गर्ग, आई.जी. बलबीर सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे थे। बाद में पुलिस ने रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। मगर इससे पहले ग्रामीणों ने इंद्री थाने में जाकर पुलिस को चेतावनी देकर सकते में डाल दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती। तब तक वह संस्कार नही करेंगे। उन्होंने प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। लेकिन आज दोपहर ग्रामीण थाने में पहुंच गए उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। इनैलों विधायक डा. अशेाक कश्यप भी थाने में पहुंचे और इस घटना को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। इस मामले में एस.पी.,  अभिषेक गर्ग ए.एस.आई.  मनफूल सिंह को सस्पैंड कर चुके हैं। मृतका के रिश्तेदार अमररिक सिंह का कहना है कि गाव जोहड़माजरा कि बारहवी छात्रा कि हत्या के मामले में आरोपियो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज इंद्री पुलिस को मिले थे इस मामले में पुलिस पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्यवाही करने की बात कर रही है उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने आरोपियो को गिफ्तार नही किया तो हम सड़क जाम भी लगाऐंगे। ग्रामीण वेद प्रकाश का कहना है कि लड़की की हत्या को लेकर गाव में आज पंचायत हुई थी जिसमे लडकी कि हत्या को लेकर गम्भीर चिंता जताई और इस मामले में पुलिस से मिलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए समय माँगा है यदि पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार नही किया तो लोग पंचयात कर आंदोलन छेडऩे की रूप रेखा तय करेगे इस मामले में ग्रामीण चुप बैठने वाले नही है यदि पुलिस ने कोई कोताही बरती तो जनता कानून हाथ में लेने से भी पीछे नही हटेगी। वहीं इंद्री थाना प्रभारी अनिल कुंडू का कहना है कि जोहड़ माजऱा गाव कि लड़की की मौत के मामले में पुलिस सभी पहलुओ से जाँच में जुटी हुई है इस मामले को लेकर कई युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लड़की की मौत के कारणो का सपस्ट खुलाशा हो जायेगा उन्होंने कहा कि लड़की के मामले में लड़की के परिजनो की शिकायत पर इंद्री थाने ए.एस.आई  मनफूल सिंह को सस्पैंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए कई टीमें भी गठित कर दी हैं।

No comments:

Post a Comment